बाॅलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। मनोज की कोविड-19 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। एक्टर के वायरस के चपेट में आते ही फिल्म की शूटिंग रोक दी गई।

नई दिल्ली (एएनआई)। बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी, जो अपनी अगली फिल्म 'डिस्पैच' की शूटिंग कर रहे थे। वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। अभिनेता के पाॅजिटिव होने की खबर उनके निर्देशक कानू बहल के घातक वायरस से संक्रमित होने के बाद आई है। मनोज इस समय होम क्वारेंटाइन में हैं, जहां उन्हें दवा दी जा रही है और वह ठीक हो रहे हैं।

फिल्म की शूटिंग रोकी गई
अभिनेता की वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति के कारण, 'डिस्पैच' की शूटिंग अभी के लिए ठप हो गई है और कुछ महीनों में फिर से शुरू होने की संभावना है। रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित 'डिस्पैच' एक इनवेस्टिगेटिव थ्रिलर फिल्म है जो अपराध पत्रकारिता की दुनिया को सामने आती है। बाजपेयी एक ऐसा किरदार निभा रहे होंगे जो खुद को व्यवसाय और अपराध के दलदल में फंसा हुआ पाता है।

कई एक्टर्स हो चुके वायरस का शिकार
बताते चलें, कोरोना वायरस का शिकार होने वाले मनोज बाजपेयी इकलौते एक्टर नहीं है। बॉलीवुड के कई प्रमुख सितारों पहले ही घातक बीमारी का शिकार हो चुके हैं। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोरा, रणबीर कपूर जैसे कई अभिनेता वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari