मानुषी छिल्‍लर के मिस वर्ल्‍ड का ताज पहनते ही 2017 में सबसे ज्‍यादा मिस वर्ल्‍ड का खिताब जीतकर भारत दुनिया का इस मामले में धनी देश हो गया है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब मिस वर्ल्‍ड के आयोजन ने सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन का दीवाला निकाल दिया था। अब इसे संयोग कहें या दुर्भाग्‍य अमिताभ के इस आयोजन में आज उनकी बहू ऐश्‍वर्या राय और बैंक डिफाल्‍टर विजय माल्‍या बतौर जज शामिल थे।


21 साल पहले आयोजन, अमिताभ अर्श से फर्श परआज भले ही मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीत कर भारत दुनिया में सबसे ज्यादा मिस वर्ल्ड जीतने वाला देश बन गया हो लेकिन 1996 में अमिताभ बच्चन की कंपनी एबीसीएल ने करोड़ों रुपये खर्च करके बेंगलुरू में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा कर मिस वर्ल्ड का आयोजन किया। यह आयोजन शुरू से ही विवादों में रहा। इसके भारत में आयोजन के विरोध में सामाजिक संस्थाओं ने जमकर प्रदर्शन किए। उनका मानना था कि इससे भारतीय संस्कृति को नुकसान पहुंचेगा। इससे अमिताभ बच्चन के शाख को काफी नुकसान पहुंचा। इतना ही नहीं अयोजन से अमिताभ की कंपनी का काफी नुकसान हुआ और वे बैंक डिफाल्टरों की सूची में शामिल हो गए। कई लोगों ने यहां तक आरोप लगाए कि उन्हें काम के बदले पैसे नहीं दिए गए।


मिस वर्ल्ड बनने के बाद क्या-क्या मिलता है, जानकर होश उड़ जाएंगे आपकेब्लॉग में लिखा अमिताभ ने बर्बादी का दर्द

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि 2000 में दुनिया नई सदी में प्रवेश करने का उत्साह मना रही थी तब एबीसीएल 90 करोड़ रुपये की देनदारी के चलते कई कानूनी मामलों का सामना कर रही थी। 1996 में अमिताभ की कंपनी एबीसीएल ने केनरा बैंक से 14 करोड़ रुपये और इलाहाबाद बैंक से 8 करोड़ रुपये का लोन मांगा था। 2000 आते-आते कंपनी डिफाल्टरों की सूची में शामिल हो चुकी थी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh