शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स व निफ्टी लगातार चौथे दिन बुधवार को लुढ़क कर बंद हुए। इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बिकवाली की वजह से सेंसेक्स 276.46 अंक नीचे बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों एफआईआई के लगातार निवेश निकालने और कच्चे तेल की कीमत में उछाल से भी निवेशकों का भरोसा शेयर बाजार को लेकर कम हुआ।


मुंबई (पीटीआई)। मजबूत शुरुआत के बावजूद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स अपनी तेजी बरकारार रखने में नाकाम रहा और 276.46 अंक या 0.51 प्रतिशत फिसल कर 54,088.39 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें 845.55 अंक या 1.55 प्रतिशत का उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 72.95 अंक या 0.45 प्रतिशत लुढ़क कर 16,167.10 अंक के स्तर पर सेटल हुआ।एक्सिस बैंक सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनरसेंसेक्स पैक में शामिल एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, मारुति, पावरग्रिड, इन्फोसिस और आईटीसी के शेयर भारी बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए और नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे तथा हरे निशान में बंद हुए।कच्चा तेल 105.7 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में टोक्यो, हांगकांग और शंघाई के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ बंद हुए। वहीं सियोल के शेयर बाजार नुकसान में लाल निशान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में दोपहर के कारोबारी सौदे लाभ के साथ किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुए थे। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 3.12 प्रतिशत तेजी के साथ 105.7 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।यूएस महंगाई आंकड़ों से पहले यूरोपीय बाजार तेजएक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने मंगलवार को 3,960.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में रिटेल रिसर्च हेड दीपक जसानी ने कहा कि अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों से पहले यूरोपीय बाजार तेज रहे जबकि एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। निफ्टी लगातार चौथे दिन नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुआ।

Posted By: Satyendra Kumar Singh