शुक्र और बृहस्पति का बन रहा इस बार अद्भुत संयोग

कल मनाया जाएगा करवाचौथ, महिलाओं ने शुरू की तैयारियां

Meerut। करवाचौथ पर इस बार 70 साल बाद मंगल संयोग बन रहा है। ज्योतिषी के विद्वानों के मुताबिक इस बार रोहिणी नक्षत्र के साथ मंगल का योग करवाचौथ पर बन रहा है। जो विशेष फलदाई होगा। पहली बार व्रत रख रहीं नई नवेली दुल्हनों के लिए भी यह व्रत काफी मंगलदायी होगा। विद्वानों के मुताबिक करवाचौथ पर बृहस्पति और शुक्र का भी अच्छा संयोग बन रहा है। इसके साथ चतुर्थी भी पड़ रही है, जो भगवान गणेश को समर्पित है। कल होने वाले करवा चौथ व्रत के लिए महिलाओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

4 बजे सुबह उठकर महिलाओं को लेना होगा व्रत का संकल्प

6:48 बजे शाम से शुरू होगी व्रत की पूजा-अर्चना

6.48 बजे तक भद्रा होने के कारण पहले पूजा नहीं होगी

8.12 बजे निकलेगा इस बार करवाचौथ का चांद

17 अक्टूबर को मनाया जाएगा करवाचौथ

6 बजकर 48 मिनट बजे सुबह से शुरू होगी चौथ की तिथि

7 बजकर 29 मिनट बजे सुबह तक यानि 18 अक्टूबर तक रहेगी चतुर्थी तिथि

6 बजकर 27 मिनट सुबह से रात 08 बजकर 16 मिनट तक रहेगा करवाचौथ व्रत का समय

13 घंटे 50 मिनट तक होगी करवाचौथ व्रत की कुल अवधि

1 घंटे 16 मिनट तक होगी करवा चौथ में शुभ मुहूर्त की अवधि

शुभ मुहूर्त

17 अक्टूबर 2019

शाम 5: 46 बजे से 7: 02 बजे तक।

इस बार बहुत ही अच्छा संयोग बन रहा है, खासतौर पर नई नवेली दुल्हनों के लिए ये व्रत बहुत ही लाभदायक है।

पं। चिंतामणि जोशी

व्रत का ऐसा संयोग कई साल बाद बना है। इस व्रत का बहुत ही महत्व है, विशेष संयोग के कारण इस बार कई गुना फलदायी है।

भारतज्ञान भूषण, ज्योतिष

Posted By: Inextlive