लंबे समय बाद किसी प्रतियोगिता में भाग ले रही ओलंपिक कांस्‍य पदक विजेता एम सी मेरीकॉम एक बार फिर से सुर्खियों में नजर आने लगी हैं। दरअसल मेरीकॉम ने रियो डि जनेरियो में अंतरराष्‍ट्रीय मुक्‍केबाजी संघ AIBA ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता में भाग लिया है। इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अब मेरी कॉम सेमीफाइनल राउंड में पहुंच गई हैं।

ऐसी है जानकारी
सेमीफाइनल राउंड में पहुंचकर मेरी कॉम ने भारत के लिए पदक को पक्का कर लिया है। राउंड के बारे में बात करें तो इस भारतीय मुक्केबाज ने क्वार्टर फाइनल में वेनेजुएला की कार्ला मैगलियोको को 3-0 से शिकस्त दी है। राउंड के दौरान बड़ी संख्या में मेरी कॉम के प्रशंसकों ने उनका उत्साहवर्धन किया।
शनिवार को होगा अगला मुकाबला
बताया गया है कि प्रतियोगिता के लिए विश्व संस्था और रियो ओलंपिक आयोजन समिति ने मुक्केबाजों को व्यक्ितगत तौर पर आमंत्रित किया है। अब बात करें मेरी कॉम के अगले मुकाबले की, तो इनका अगला मुकाबला शनिवार को वर्जीनिया फुच से होगा।
रोहित टोकस हुए पहले राउंड से बाहर
प्रतियोगिता में अन्य प्रतिभागियों की बात करें तो पुरुष वर्ग में रोहित टोकस (60 किग्रा) पहले दौर में हारकर राउंड से बाहर हो गए। बता दें कि इस राउंड में वह वेनेजुएला के लुईस काबरेरा से 0-3 से हारकर राउंड से बाहर हुए हैं।

inextlive from Sports News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma