ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.2 ओवर्स में 133 रन बनाए हैं. संगकारा के आउट होने के बाद शुरु हुई बारिश के कारण मैच थोड़ी देर के लिए बाधित हुआ. साउथ अफ्रीका ने 18 ओवर्स में 134 रन बनाकर श्रीलंका को वर्ल्‍डकप मुकाबले से बाहर कर दिया है.


133 रनों पर सिमटी श्रीलंकन पारी


पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका 37.2 ओवर्स में 133 रन बनाए हैं. दिग्गज श्रीलंकन बल्लेबाज कुमार संगकारा ने सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर के रूप में 96 गेंदों पर 45 रन बनाए. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत ही बेहद खराब रही. श्रीलंका को पहला झटका कुशल परेरा के रूप में लगा. परेरा दूसरे ही ओवर में तीन रन बनाकर एबॉट की गेंद पर क्वांटन डी कॉक को कैच थमा बैठे. चार रन के स्कोर पर उसके दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद तिलकरत्ने दिलशान बिना खाता खोले डेल स्टेन की बॉल पर फॉफ डू प्लेसिस को कैच दे बैठे. लहिरू थिरिमाने ने अपनी टीम को शुरुआती नुकसान से उबारते हुए 48 गेंदों में 41 रन बनाए. लेकिन वे भी इमरान ताहिर की गेंद पर आउट हो गए. तीन विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए महेला जयवर्धने (4) को इमरान ताहिर की गेंद पर अंपायर रिव्यू में जीवनदान मिला. लेकिन 7 गेंद बाद ही इमरान ने जयवर्धने को फैफ डू प्लेसिस के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को चौथा झटका दिया. कुमार संगकारा के आउट होने के बाद बारिश शुरु होने से मैच कुछ देर के लिए बाधित हुआ. वर्ल्ड कप से बाहर हुई श्रीलंका

श्रीलंका के 134 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए साउथ अफ्रीका की ओर से हाशिम अमला के साथ क्वांटन डी कॉक उतरे. अमला ने 23 गेंदों 16 रन बनाकर लसिथ मलंगा की बॉल पर नुवान कुलसेखरा को कैद दे डाला. क्वांटन डी कॉक ने 57 गेंदों में 78 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. इसके बाद प्लेसिस ने 31 बॉल्स पर 21 रन बनाए अौर टीम को जीत दिला दी. साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा चार विकेट इमरान ताहिर ने हासिल किए. अब तक सिर्फ एक बॉल ही खेली है. टीमें -दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, फॉफ डू प्लेसिस, रिली रोसो, एबी डी'विलियर्स (कप्तान), डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, डेल स्टेन, काइल एबॉट, मोर्ने मॉर्केल, इमरान ताहिर.श्रीलंका : कुशल परेरा, तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, थिसारा परेरा, थरिंडू कौशल, नुवान कुलसेकरा, दुषमंथा चमीरा, लसिथ मलिंगा.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra