बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने आज फिर यूपी की योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने राज्य में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर पूछा कि क्या यही सरकार का रामराज्य है ?


लखनऊ (पीटीआई)। बसपा अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर जमकर निशाना साधा और पूछा कि क्या यह 'राम राज्य' है।मायावती ने राज्य के कुछ हिस्सों में अपराध के हालिया मामलों का हवाला देते हुए इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी के सीतापुर में नाबालिग दलित के साथ सामूहिक, चित्रकूट में बंधुआ मजदूरी न करने पर युवक की हत्या व उसके बेटे का हाथ तोड़ना व गोरखपुर में डबल मर्डर आदि जघन्य घटनाओं की बाढ़ आई हुई है। क्या यही है सरकार का रामराज्य? दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, बीएसपी की यह मांग है।यूरिया की कमी को लेकर सरकार से किया था आग्रह
वहीं इसके पहले शनिवार को भी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से जनता की ओर ध्यान देने को कहा था। उन्होंने शनिवार को उत्तर प्रदेश में यूरिया की कमी और कालाबाजारी पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने सरकार से इस मामले को देखने का आग्रह करते हुए कहा कि यूरिया की कमी को देखा जाए। मायावती ने ट्वीट किया था कि यूपी में लाखों किसान परिवार प्रदेश में यूरिया खाद की किल्लत से बहुत परेशान हैं। सरकार यूरिया की कमी को तुरन्त दूर करे व इसकी कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि दोहरी मार झेल रहे किसानों को इस वर्ष फिर बर्बाद होने से बचाया जा सके। बीएसपी की यह मांग है।

Posted By: Shweta Mishra