मेयर चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं कुल 24 प्रत्याशी

हाईस्कूल तक नहीं पढ़ पाए कई प्रत्याशी तो किसी ने नहीं देखा स्कूल

ALLAHABAD: आपका मेयर कैसा होना चाहिए? आप उसका बाहुबल और आर्थिक स्थिति देखकर वोट करेंगे या फिर उसका शिक्षा स्तर देखकर? प्रत्याशी को परखने का पैमाना आपका अपना हो सकता है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं मैदान में उतरे मेयर कैंडिडेट्स के बारे में। दो दर्जन प्रत्याशियों में आधे से कम ने बीए या उससे अधिक शिक्षा ग्रहण की है। कुछ हाईस्कूल या प्राइमरी तक पढ़े हैं तो किसी ने स्कूल का मुंह तक नहीं देखा।

इंजीनियरिंग फील्ड से दो

24 कैंडिडेट्स में दो ऐसे हैं जिन्होंने इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण की है। इनमें से निर्दलीय मनीष जायसवाल ने बीटेक की डिग्री की हासिल की है। वहीं राजेश उपाध्याय ने इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी से डिप्लोमा किया है। मेडिकल फील्ड से एक भी प्रत्याशी नहीं है। इसके अलावा दस प्रत्याशी ऐसे हैं जो बीए या उससे अधिक की डिग्री ले चुके हैं। लॉ फील्ड के कैंडिडेट्स ने भी मैदान में अपना दावा ठोका है।

प्राइमरी वाले भी ठोक रहे ताल

जहां कुछ अपनी डिग्री का रुतबा गांठ रहे हैं तो कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो प्राइमरी से अधिक शिक्षा नहीं ले पाए। निर्दलीय में नंदू और प्रदीप कुमार ने प्राइमरी तक पढ़ाई की है। उन्होंने इसकी तस्दीक नामांकन पत्र में की है। इसके अलावा एक अन्य प्रत्याशी कुंवरजी ने खुद को निरक्षर बताया है। वह कभी स्कूल नहीं गए। वह भी मेयर पद के लिए दावा ठोक रहे हैं। कुछ प्रत्याशियों ने जूनियर हाईस्कूल तक शिक्षा ग्रहण की है। आधा दर्जन प्रत्याशी केवल हाईस्कूल तक ही पढ़ सके हैं।

कौन है कहां तक पढ़ा-लिखा

प्रत्याशी पार्टी शिक्षा

विजय मिश्रा कांग्रेस बीए

अभिलाषा गुप्ता नंदी भाजपा बीए

रमेश चंद्र केसरवानी बसपा हाईस्कूल

विनोद चंद्र दुबे सपा एलएलबी

मंजेश कुमार एनसीपी एलएलबी

सलिल श्रीवास्तव आप 5 वर्षीय लॉ डिग्री

राजेश उपाध्याय निर्दलीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा

मनीष जायसवाल निर्दलीय बीटेक

कुंवरजी निर्दलीय निरक्षर

फूलचंद्र दुबे निर्दलीय एमए

शौर्यदीप निर्दलीय बीए

आशा केसरवानी निर्दलीय जूनियर हाईस्कूल

हामिद अली निर्दलीय हाईस्कूल

सुधांशु बल्लभ शुक्ला निर्दलीय हाईस्कूल

अतुल चौरसिया निर्दलीय इंटरमीडिएट

अशोक जायसवाल निर्दलीय हाईस्कूल

प्रदीप कुमार निर्दलीय प्राइमरी

अभिनव श्रीवास्तव निर्दलीय बीए

सरवर हुसैन निर्दलीय हाईस्कूल

राजीव कुमार निर्दलीय एलएलबी

रईस अहमद खान निर्दलीय हाईस्कूल

ऊषा जोशी निर्दलीय हाईस्कूल

नंदू निर्दलीय प्राइमरी

उमेश गुप्ता निर्दलीय जूनियर हाईस्कूल

नंबर गेम

कुल प्रत्याशी - 24

लॉ फील्ड- 4

इंजीनियरिंग-2

एमए-1

बीए- 4

इंटरमीडिएट- 1

हाईस्कूल- 7

जू। हाईस्कूल- 2

प्राइमरी-2

निरक्षर-1

Posted By: Inextlive