मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में आज अभिनेता शाहरुख खान के लिए वानखेड़े स्‍टेडियम के दरवाजे खोल दिए गए हैं। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन एमसीए ने उनके ऊपर से बैन हटा दिया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन एमसीए ने शाहरुख पर 2012 में 5 साल तक लगाए गए बैन को सिर्फ इसलिए समय से पहले हटा दिया क्‍योंकि शाहरुख ने 3 साल तक इसका बखूबी पालन किया।


काफी देर तक विचार विमर्शक्रिकेट की दुनिया में भी शाहरुख के फैंस के लिए एक बड़ी खुश खबरी हैं। अभिनेता शाहरुख खान के लिए वानखेड़े स्टेडियम के प्रतिबंधित दरवाजे समय से पहले खुल गए हैं। जी हां आज मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की बैठक के बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पर से पांच साल का प्रतिबंध हट गया है। जानकारी के मुताबिक आज मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की प्रबंधन समिति की ओर से बैठक की गई। इस दौरान एसोसिएशन के अधिकारियों ने अभिनेता शाहरुख खान पर प्रतिबंध वाले मामले पर काफी देर तक विचार विमर्श किया। इस दौरान हर पहलू पर विमर्श करने के बाद उन पर लगा प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया गया। इस दौरान अधिकारियों का कहना कि शाहरुख खान ने 5 साल के लिए लगे प्रतिबंध का अच्छे से पालन किया। बारबाडोस को हराया था
इतना ही नहीं इसके साथ ही हाल ही में कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) का खिताब शाहरुख की टीम त्रिनिनाद एंड टोबैगो रेड स्टील ने जीता है। टीम ने फाइनल में बारबाडोस को हराया था। ऐसे में इस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए फाइनली शाहरुख खान को राहत दे दी गई। गौरतलब है कि अभिनेता शाहरुख खान पर 2012 में वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश पर बैन लगा दिया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने मई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच के दौरान सुरक्षा कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया था। उस समय केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच हो रहा था। यह मामला काफी चर्चा में रहा। इसके बाद अभिनेता शाहरुख खान पर 5 साल यानी कि 2017 तक प्रतिबंध लगा दिया था।

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra