क्रिकेट फिटनेस और सही उम्र में खेले जाने वाले खेल का नाम कहा जाता है। यही वजह है कि पहले भी कई खिलाड़ियों जैसे सौरव गांगुली से लेकर सचिन तेंदुलकर और अब युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी की बढ़ती उम्र के चलते उनकी फिटनेस पर सवाल उठाये जाते रहे हैं। इसके बावजूद हम आज एक खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपना अंतरराष्‍ट्रीय डेब्‍यु ही करीब 48 साल की उम्र में किया था। इस पाकिस्‍तानी क्रिकेटर का नाम था मलिक मिरान बख्श।

करियर खत्म होने की उम्र से ज्यादा थी डेब्यु की उम्र
ज्यादातर क्रिकेट 35 से 40 साल की उम्र में अपने क्रिकेटिंग करियर को अलविदा कह देते हैं। कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तो 30 की उम्र पर करते ही इंटरनेशनल क्रिकेट को नमस्ते कर चुके हैं। ऐसे में आप जान कर हैरान हो जायेंगे कि पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी मिरान बख्श ने 47 साल 284 दिन की आयु में अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यु किया था।
एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपनी सर्वकालिक एकादश में सिर्फ इस इंडियन क्रिकेटर को किया शामिल

विश्व के दूसरे सबसे उम्रदराज क्रिकेट डेब्युटेंट
20 अप्रेल 1907 को जन्मे बक्श ने 1955 में भारत के खिलाफ लाहौर में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। इस तरह वे विश्व के सबसे ज्यादा उम्र टेस्ट डेब्यु करने वाले क्रिकेटर बने। पहले स्थान के लिए ये कीर्तिमान इंग्लैंड के जेम्स साउदर्न ने बनाया था जब 1877 में उन्होंने 49 साल 119 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था।
क्रिकेटर्स की ये फोटो नहीं देखीं तो कुछ नहीं देखा
दो टेस्ट का करियर
मिरान ने दो टैस्ट मैच खेले। वे पाकिस्तान की ओर से ऑफ स्पिन बॉलिंग करते थे। हालाकि उनका फर्स्ट क्लास करियर बहुत अच्छा था और उन्होंने 15 मैंचों 48 विकेट लिए थे जिसमें से तीन बार उन्होंने पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए और एक बार महज 15 रन पर 6 खिलाड़ियों को आउट करने का कमाल करके दिखाया। इसके विपरीत दो टेस्ट के उनके छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके और उन्हें 2 मैचों में 82 रन देकर दो ही विकेट हासिल हुए।     
सबसे तेज हॉफ सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के 10 बल्लेबाज

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth