खेल के बारें में सोचते हैं तो हमारे जहन में यूवा खिलाड़ी और उनके जोश की तस्‍वीर ही बन कर आती है। पर कहते हैं कि एक खिलाड़ी हमेशा खिलाड़ी ही होता है फिर चाहे वो 20 का हो या 60 साल का। आज हम आपको ओलंपिक के कुछ ऐसे खिलाड़ियों से मिलवाते हैं जिन्‍होंने साबित कर दिया की उम्र सिर्फ एक नंबर है।



Arthur von Pongracz
72 साल के arthur ने 1936 बर्लिन ओलंपिक में घुड़सवारी कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था। बता दें कि arthur की उम्र भी 72 साल थी लेकिन वो oscar से वो कुछ महिने छोटे थे।

Lorna Johnstone
lorna 1972 म्युनिक ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली इतिहास में अब तक की सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी थी। 70 साल की उम्र में lorna ने ड्रेसेज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।

Sybil “Queenie” Newall
ब्रिटिश तीरंदाज sybil ने 53 साल की उम्र में 1908 ओलंपिक में हिस्सा लिया था और उमें उन्होंने गोल्ड मेडल भी जीता था।

Sports News inextlive from Sports News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma