किसी भी खेल के लिए फिजीक और लंबाई दोनों ही बहुत मायने रखती है। फिर चाहें वो बात वॉलीबॉल की हो या फिर बास्‍केटबॉल की। ऐसे खेलों के लिए तो खिलाड़ी की औसत लंबाई ही 6 फीट रखी गई है। ऐसे ही अच्‍छे कद की जरूरत है क्रिकेट के खेल में भी। हां हालांकि बहुत सी क्रिकेट टीम में ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनकी लंबाई बहुत ज्‍यादा नहीं है। इन खिलाड़ियों को ज्‍यादातर बैटिंग के लिए चुना जाता है। वहीं बहुत से ऐसे क्रिकेटर भी हैं जिनकी लंबाई जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आइए मिलें इन लंबे क्रिकेटर्स से।


1 . मोहम्मद इरफान 7’1” (216cm)इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले पाकिस्तान टीम के सबसे लंबे प्लेयर हैं मोहम्मद इरफान। इनकी लंबाई 7 फीट 1 इंच है। पाकिस्तान के ग्रामीण इलाके से ताल्लुक रखने वाले मोहम्मद इरफान अपनी टीम के तेज बॉलर्स में से हैं। 2010 में इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल मैच खेलते हुए क्रिकेट जगत में बेहतरीन डेब्यू किया था। 3 . ब्रूस रीड 6’8” (203cm)ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर ब्रूस रीड क्रिकेट जगत के लंबे खिलाड़ियों में से एक थे। इनकी लंबाई 6’8” (203cm) थी। अपने समय में जोएल गार्नर को ब्रूस दोनों इस फील्ड के सबसे लंबे क्रिकेटर में शुमार थे। अपने कॅरियर के 23 टेस्ट मैच में इन्होंने 113 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। 5 . बॉयड रैनकिन 6’8” (203 cm)
इंटरनेशनल क्रिकेट हिस्ट्री के ये एक और सबसे लंबे खिलाड़ी हुए। बॉयड के बारे में सबसे खास बात ये है कि इन्होंने आयरलैंड और इंग्लैंड दोनों टीमों के लिए क्रिकेट खेला। 2007 में इन्होंने अपना ODI कॅरियर शुरू किया था। उनका पहला मैच आयरलैंड टीम की ओर से बरमूडा देश के खिलाफ था। 7 . क्रिस ट्रेमलेट 6’7” (201 cm)


क्रिस ट्रेमलेट अपनी टीम के फास्ट मीडियम बॉलर्स में से एक हैं। इनकी एकस्ट्रा बाउंस वाली बॉलिंग सामने वाली टीम के लिए हमेशा किसी चुनौती से कम नहीं रही। क्रिकेट जगत में इन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत 2000 में हम्पशायर से की। 2004 में खेले गए काउंटी कैप के दौरान इनको पुरस्कृत भी किया गया। 2005 में इन्होंने अपने ODI कॅरियर में डेब्यू किया। 9 . सुलेमान बेन 6’7” (201cm)क्रिकेट जगत में ऐसे कुछ ही बॉलर्स हैं जिनके आगे बैट्समैन स्कूल के बच्चे नजर आते हैं। सुलेमान बेन उनमें से एक हैं। 6 फीट 7 इंच हाइट के साथ ऑर्थोडॉक्स स्पिनर बेन ने 1999 में डेब्यू किया। 17 मैचों में इन्होंने 51 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma