-ईद को ले शांति समिति की मीटिंग में उठी मांग

-ईद पूर्व मस्जिदों के पास सफाई व जल-जमाव करें दूर

PATNA CITY : अनुमंडल के विभिन्न इलाकों में बिजली, पानी संकट से नागरिक परेशान हैं। दुरुखी गली में मस्जिद के सामने गली में जल-जमाव से चलना दूभर है। अनुमंडल के सभी मस्जिदों के पास सफाई कराई जाए। मुख्य सड़क व गलियों के पोल पर बल्ब लगा कर अंधेरा दूर किया जाए। यह मांगें संडे को अनुमंडल कार्यालय में आयोजित शांति समिति की मीटिंग में मेंबर्स ने उठाई। ईद पूर्व मुख्यमार्ग तथा गलियों में यातायात दुरुस्त रखने की मांग की।

डिपार्टमेंट जल्द करे कार्रवाई

एसडीपीओ राजेश कुमार ने मेंबर्स को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिया। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की बात कही। उन्होंने शांति समिति के मेंबर्स से सहयोग की अपील की। एसडीओ अनिल राय ने कहा कि मेंबर्स द्वारा उठाई गई समस्याओं को पूरा करने की दिशा में संबंधित विभाग को कार्रवाई का आदेश दिया जाएगा। मीटिंग में विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष, बिजली, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, गुरु गोविंद सिंह हॉस्पीटल के उपाधीक्षक नवल किशोर सिंह समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे। मीटिंग में रंजीत प्रभाकर, कलीमुद्दीन, कलीम इमाम, गणेश कुमार, प्रदीप गुप्ता, चुन्नू चंद्रवंशी, अजय साह, अशोक केसरी, मो। चांद, हेमलता शर्मा, प्रभात बहादुर माथुर समेत शांति समिति के अन्य मेंबर्स मौजूद थे।

Posted By: Inextlive