क्रिकेट में शायद ही ऐसा कोई रिकॉर्ड हो जहां सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का नाम न हो। इनके द्वारा बनाए सभी रिकॉर्ड फैंस को पता होंगे। मगर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा शतक किस महिला क्रिकेटर ने लगाए हैं क्‍या इसका जवाब आपको पता है नहीं न आइए हम बताते हैं....


ऑस्ट्रेलिया की है वो महिला बल्लेबाजपुरुषों की तुलना में महिला क्रिकेट को भले ही ज्यादा तवज्जो न दी जाती हो। मगर दुनिया में कई शानदार महिला क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने बड़े-बड़े कीर्तिमान बनाए। ऐसा ही एक रिकॉर्ड है सबसे ज्यादा शतकों को। पुरुष क्रिकेट में यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है तो वहीं महिला क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल की है ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग ने। दाएं हाथ की बल्लेबाज लैनिंग ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी हैं। सीमित ओवरों की बात आती है तो महिला विश्व क्रिकेट में लैनिंग से खतरनाक कोई खिलाड़ी नहीं।भारतीय खिलाड़ी है 8वें नंबर पर
पुरुष क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों में पहले और दूसरे नंबर पर भारतीय खिलाड़ियों का नाम आता है। मगर जब बात महिला क्रिकेट की हो तो इस लिस्ट में भारतीय महिला क्रिकेटर्स थोड़ी पीछे हैं। टॉप 10 लिस्ट में नजर डालें तो 8वें नंबर पर नाम आता है भारत की मिताली राज का, उनके नाम वनडे में 6 शतक दर्ज हैं। मगर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में मिताली का नाम सबसे ऊपर है। सचिन की तरह मिताली महिला वनडे क्रिकेट में ससबे ज्यादा रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी हैं। मिताली के नाम 189 मैचों में 6259 रन दर्ज हैं।


वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली ये हैं 10 बल्लेबाज
1. मेग लैनिंग - 11 शतक2. चैरलेट एडवर्ड्स - 9 शतक3. सूजी बेट्स - 8 शतक4. क्लेरी टेलर - 8 शतक5. केरन रोल्टन - 8 शतक6. एमी सैटर्थवेट - 6 शतक7. साराह टेलर - 6 शतक8. मिताली राज - 6 शतक9. जेनेट ब्रिटीन - 5 शतक10. स्टेफनी टेलर - 5 शतक

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari