-लो हाइट सबवे निर्माण को लेकर पावर कम ट्रैफिक ब्लॉक

CHAKRADHARPUR: आद्रा रेल मंडल के टमना व पुरूलिया स्टेशनों के बीच और अनारा व चांडिल स्टेशनों के बीच लो हाइट सबवे निर्माण कार्य के लिए रेलवे क्9 जून की सुबह क्क् बजे से लेकर शाम 07:क्भ् बजे तक सात घंटे का पावर कम ट्रैफिक ब्लॉक लेगी। इस दौरान रेलवे अनारा व चांडिल स्टेशनों के बीच स्थित अनमेन लेबल क्रॉ¨सग नंबर जेसी ख्0 में लो हाइट सबवे निर्माण कार्य करेगी। इसके अलावा रेलवे पुरूलिया स्टेशन के लाइन नंबर तीन में फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य के लिए दोपहर क्ख्:क्भ् बजे से लेकर शाम 0ब्:फ्भ् बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके कारण रेलवे ने टाटानगर व पुरूलिया स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों के समय में परिर्वतन किया गया है।

लेट से चलेंगी ये ट्रेनें

-ट्रेन नंबर क्फ्फ्0ख् टाटा धनवाद एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन से क्:ख्0 बजे खुलने की जगह तीन घंटे विलंब से 0ब्:ख्0 बजे खुलेगी।

-ट्रेन नंबर क्8क्8ब् दानापुर टाटा सुपर एक्सप्रेस को दो घंटे सेक्शन में कंट्रोल कर चलाया जाएगा।

-ट्रेन नंबर भ्8म्म्क् टाटा हटिया पैसेंजर ट्रेन डायर्वट रूट चांडिल, कोटसेाना एवं मुरी होकर चलेगी।

-ट्रेन नंबर म्भ्0भ्फ् आद्रा बड़ाभूम मेमू पैसेंजर ट्रेन पुरूलिया स्टेशन तक चलगी। पुरूलिया स्टेशन से यही ट्रेन म्भ्0भ्ब् बन कर आद्रा की ओर चलेगी। रेलवे ने इस ट्रेन को पुरूलिया से बड़ाभूम स्टेशनों के बीच रद्द कर दिया है।

-ट्रेन नंबर भ्80ख्भ् खड़गपुर हटिया पैसेंजर खड़गपुर स्टेशन से ख् घंटा विलंब से खुलेगी।

-ट्रेन नंबर क्ख्88ब् पुरूलिया हावड़ा रूपसी बंगला एक्सप्रेस पुरूलिया स्टेशन से ब्भ् मिनट विलंब से खुलेगी।

-ट्रेन नंबर म्फ्भ्9ब् व म्फ्भ्9फ् पुरूलिया आसनसोल मेमू पैसेंजर में आद्रा से पुरूलिया के बीच डीजल इंजन लगा कर चलाई जाएगी।

Posted By: Inextlive