क्रिकेट में अक्‍सर देखा जाता है कि दोनों टीमें बराबर स्‍कोर बना देती हैं। ऐसे में मैच का परिणाम सुपर ओवर से निकाला जाता है। यदि सुपर ओवर भी टाई हो जाए तो कौन टीम विजेता बनेगी। इसका जवाब मिला इस मैच में...पढ़ें पूरी खबर....


काफी रोमांचक है टी-20 का खेलक्रिकेट एक ऐसा खेल है जो रोमांच से भरा है। जब से टी-20 आया है इसके फैंस की संख्या में इजाफा ही हुआ है। टी-20 को रोचक बनाते हैं उसके नए-नए नियम। यह तो आपको पता ही होगा टी-20 में जब दो टीमें बराबर स्कोर बना लेती हैं तब मैच का परिणाम सुपर ओवर से निकाला जाता है। यानी कि प्रत्येक टीम को एक-एक ओवर खेलने को मिलेगा। इसमें जो टीम ज्यादा रन बना दें उसे विजेता घोषित कर दिया जाता। ऐसा ही एक मैच खेला गया वुमेन बिग बैश लीग मैच में। पहले तो टाई हो गया मैच


मेलबर्न रेनिगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच 20 जनवरी को को एक टी-20 मैच खेला गया था। इस मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। स्टार्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 118 रन बनाए। 119 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेनिगेंड्स की टीम ने भी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 118 ही रन बनाए। रेनिगेंड्स की टीम को मैच की अंतिम गेंद पर जीत के लिए 7 रन बनाने थे। रेनिगेड्स की कप्तान एमी सैटरथवेट ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर स्कोर को बराबर कर दिया और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया। एमी सैटरथवेट ने रेनिगेड्स की तरफ से सबसे ज्यादा नाबाद 31 रन की पारी खेली।12 साल पहले भारत ने द.अफ्रीका को जहां 84 रन पर ऑलआउट किया था, वहीं होगा तीसरा मैचसुपर ओवर में ऐसे बढ़ा रोमांचसुपर ओवर में मेलबर्न रेनिगेड्स ने पहले बल्लेबाज़ी की। रेनिगेड्स की बल्लेबाज़ क्लेयर कोस्की ने सुपर ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ दिया, लेकिन इसके बाद रेनिगेड्स की टीम को अगली तीन गेंदों पर तीन झटके लग गए। रेनिगेड्स की टीम ने सुपर ओवर में 10 रन बनाए और स्टार्स के सामने जीत के लिए 11 रन का लक्ष्य रखा। स्टार्स की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए एक ओवर में 10 रन बनाए और सुपर ओवर भी टाई हो गया।इस तरह हुआ विजेता का फैसला

पहले मैच टाई हुआ और फिर सुपर ओवर भी टाई रहा, तो इसके बाद मेलबर्न स्टार्स की टीम को मैच का विजेता घोषित कर दिया गया। मेलबर्न स्टार्स की टीम के सिर जीत का सेहरा इसलिए बंधा क्योंकि उनकी टीम ने मैच में रेनिगेड्स की टीम से ज़्यादा बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा था। इस मैच में मेलबर्न स्टार्स की टीम ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए थे जबकि मेलबर्न रेनिगेड्स की टीम 6 चौके और 2 छक्के लगाए थे।भारत-द.अफ्रीका टेस्ट मैच में हुई थी दो खिलाड़ियों की लड़ाई, सिर फोड़ने का बना लिया था मनआइसीसी का है ये नियमआइसीसी के नियम के मुताबिक अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाता है, तो जो भी टीम मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री (चौके और छक्के) लगाती है, वह विजेता घोषित की जाती है। इस मैच में मेलबर्न स्टार्स की टीम ने ज़्यादा बाउंड्री लगाई थी, इसलिए उन्हें इस मैच का विनर घोषित कर दिया गया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari