Merry Christmas 2022 : पांच बजट फ्रेंडली क्रिसमस गिफ्ट्स, जो हैं बेहद यूनीक
Merry Christmas 2022 : साल का वो टाइम आ चुका है जब हम अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स को सीक्रेट सेंटा बनकर गिफ्ट देते हैं। ये बात तो सभी मानते हैं कि क्रिसमस में सबसे खास होता हैं सेंटा और उसके गिफ्ट। लेकिन यहां पर सवाल ये खड़ा हो जाता है कि हर साल सबके लिए कम से कम खर्च में कौन से ऐसे यूनिक और बढ़िया गिफ्ट्स खरीदे जो उन्हें पसंद भी आए और उनके काम भी।
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बच्चों के लिए क्रिसमस का त्योहार बहुत ही खास होता है। इस दिन बच्चों को अपने सीक्रेट सैंटा से अपने पसंद के गिफ्ट की उम्मीद होती है। तो अगर आप भी इस क्रिसमस अपने बच्चों, रिश्तेदारों या अपने फ्रेंड्स को सेंटा बनकर सीक्रेट गिफ्ट देना चाहते हैं। तो हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे बेहद खास आइडियाज, जिसे देखते ही सामने वाले के चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान।
1. मिनिएचर प्लांटइस क्रिसमस आप यूनिक गिफ्ट के तौर पर एक खूबसूरत सा मिनिएचर प्लांट भी गिफ्ट कर सकते हैं। जो एक दिन या दो दिन नहीं बल्कि कई सालों तक उनके पास रहेगा, और समय समय पर उन्हें आपकी याद दिलाता रहेगा।
3. सेंटेड कैंडल्स
सेंटेड कैंडल्स आसपास का माहौल सुगंधित और खुशनुमा कर मूड को फ्रेश कर देती है। क्रिसमस के मौके पर सेंटेड कैंडल्स गिफ्ट करना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। साथ ही ये आपकी जेब पर भी ज्यादा भारी नही साबित होगा।
5. गुलाब का फूल
कोई भी खास दिन बिना फूलों की महक के फीका फीका सा रह जाता है। क्रिसमस में आपके पास भी एक मौका होता है, जब आप अपने किसी करीबी का दिन फूलों से महका कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। साथ ही ये आपको पॉकेट फ्रेंडली प्राइज में आसानी से मिल जाएगा।