लियोन मेसी के एक और लुइस सुआरेज दो गोल की मदद से क्लब वर्ल्‍ड के फाइनल में बार्सिलोना की फुटबाल टीम ने रीयल प्लेट को 3 के मुकाबले 0 से हरा कर एक और विश्व खिताब हासिल किया।

3-0 से हारा रीयल प्लेट
स्टार स्ट्राइकर लियोन मेसी के एक और लुइस सुआरेज के दो गोल की मदद से बार्सिलोना ने रविवार को अर्जेंटीनी क्लब रीयल प्लेट को 3-0 से मात देते हुए रिकॉर्ड तीसरी बार क्लब वल्र्ड कप का खिताब अपने नाम किया। इस स्पेनिश क्लब का यह साल 2015 का पांचवां खिताब है। 

कमाल का था मेसी का बॉल पर नियंत्रण
अपने करियर में केवल दूसरी बार किसी अर्जेंटीनी टीम के खिलाफ खेल रहे मेसी ने गेंद पर कमाल का नियंत्रण दिखाया और 36वें मिनट में विपक्षी टीम की रक्षापंक्ति को भेदते हुए बार्सिलोना को शुरुआती बढ़त दिला दी। हाफ टाइम के बाद चौथे मिनट में ही सुआरेज ने ब्राजीली खिलाड़ी नेमार के हेड पास पर गेंद को जाल में उलझाते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। 28 वर्षीय उरुग्वे के खिलाड़ी सुआरेज ने 68वें मिनट में अपना दूसरा और मैच का तीसरा गोल कर टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी।

inextlive from Sports News Desk

Posted By: Molly Seth