- आलाधिकारियों ने किया ट्रांसपोर्टनगर डिपो का मुआयना

- सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त को किए जा रहे कई इंतजाम

LUCKNOW :

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आगामी पांच सितंबर को होने वाले लखनऊ मेट्रो के कॉमर्शियल रन को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अमले ने कमर कस ली है। गुरुवार को डीजीपी सुलखान सिंह, प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार, एडीजी पीएसी राजकुमार विश्वकर्मा, आईजी पीएसी ए। सतीश गणेश, डीआईजी पीएसी प्रवीण कुमार और एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित लखनऊ मेट्रो के डिपो का मौका-मुआयना किया। इस दौरान अधिकारियों ने मेट्रो की सुरक्षा के बारे में जानकारी हासिल की और कई अहम दिशा-निर्देश भी दिए।

एसएसपी लखनऊ को जिम्मा

डीजीपी मुख्यालय ने मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा का जिम्मा एसएसपी लखनऊ को सौंपा है। उन्हें मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा का ऑपरेशनल नियंत्रक अधिकारी बनाया गया है। वहीं मेट्रो की सुरक्षा पीएसी के जिम्मे रहेगी जिसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती कर दी गयी है। फिलहाल मेट्रो की सुरक्षा के लिए पुलिस और पीएसी के 170 कर्मचारी लगाए गये हैं। इसके अलावा एलएमआरसी द्वारा डिपो एवं मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा के लिए जीएस-4 सिक्योर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के 151 प्राइवेट सिक्योरिटी गा‌र्ड्स तैनात किए गये हैं। मेट्रो डिपो व स्टेशनों की सुरक्षा ड्यूटी में लगाए गये जनपदीय और पीएसी बल के कर्मचारियों के ऑपरेशनल नियंत्रण के लिए 32वीं वाहिनी पीएसी के उप सेनानायक रामयज्ञ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वे एसएसपी लखनऊ और सेनानायक 32वीं वाहिनी के प्रति उत्तरदायी होंगे।

फैक्ट फाइल

तीन शिफ्ट में होगी सुरक्षा

- सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक

- दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक

- रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक

इतने सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात

दलनायक - 1

एसआई/प्लाटून कमांडर- 33

आरक्षी - 120

बीडीएस/एएसचेक/डॉग स्क्वायड- 16

प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड- 151

ये उपकरण लगाए गये

बैगेज स्कैनर - 9

डीएफएमडी- 19

एचएचएमडी- 38

सीसीटीवी - 544

Posted By: Inextlive