जमशेदपुर : महात्मा गांधी मेमोरियल कालेज एवं अस्पताल को सुधारने के लिए सलाहकार समिति बनी है। समिति की पहली बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें कई प्रस्ताव पारित किए गए। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में गठित समिति में सिविल सर्जन डॉ। महेश्वर प्रसाद, टीएमएच के महाप्रबंधक डॉ। राजन चौधरी, एक्सएलआरआइ के निदेशक फादर पी। क्रिष्टी, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त उपसचिव को शामिल किया गया है। सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार ने बतया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि एमजीएम के अधीक्षक व प्राचार्य को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में समिति में शामिल किया जाएगा। समिति की अगली बैठक 17 जनवरी को होगी, जिसमें अधीक्षक अस्पताल की स्थिति, उपलब्ध आधारभूत संरचना, बेहतर इलाज व व्यवस्था में समस्या व समाधान पर सुझाव लिए जाएंगे। समिति अस्पताल का निरीक्षण भी करेगी।

मेरी अनुशंसा पर बनी कमेटी : सरयू

सलाहकार समिति की पहली बैठक में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक प्रतिनिधि उपस्थित नहीं थे। इस पर झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि यह कमेटी उनकी अनुशंसा पर ही बनी है। राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने इसकी अधिसूचना 14 सितंबर को जारी की थी। इस बैठक में वे खुद उपस्थित रहना चाहते थे, लेकिन उपायुक्त से बात की, तो उन्होंने कहा कि यह आंतरिक आंकलन की बैठक है। भविष्य में जब उनकी आवश्यकता होगी, तो आमंत्रित किया जाएगा। ज्ञात हो कि सरयू राय लगातार एमजीएम अस्पताल का ना केवल निरीक्षण कर रहे थे, बल्कि अस्पताल में बैठकर इसकी समस्याओं को दूर करने के लिए स्वास्थ्य सचिव से सीधे बात भी करते थे। उनकी अनुशंसा पर अस्पताल में सरकार ने कई कदम भी उठाए।

Posted By: Inextlive