अमेरिकी तैराक माइक फेलप्‍स ने गुरुवार को ओलंपिक में एक और गोल्‍ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। रियो ओलंपिक में फेलप्‍स के खाते में अब चार गोल्‍ड मेडल आ चुके हैं। इतने गोल्‍ड मेडल तो इस ओलंपिक हिस्‍सा लेने आए 108 देशों के पास भी नहीं हैं।



174 देशों से आगे
फेलप्स के पास अभी तक जितने गोल्ड मेडल आए हैं, उतने 174 देशों के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर भी नहीं जीते।

लगातार चार ओलंपिक में गोल्ड
लगातार चार ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले फेलप्स पहले तैराक बन गए हैं। उन्होंने एथेंस ओलिंपिक में 6, पेइचिंग में 8 और लंदन में 4 गोल्ड जीते थे।

भारत को रियो ओलंपिक में अब तक कोई मेडल नहीं मिला है। लेकिन ओलंपिक इतिहास में भारत के खाते में कुल 26 मेडल आते हैं जबकि फेलप्स ने अकेले ही सिर्फ चार ओलंपिक खेलकर 26 मेडल जीत लिए हैं।

Sports News inextlive from Sports News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari