आपने एक व दो बच्‍चों वाला घर तो सुना होगा लेकिन क्‍या कभी दो बच्‍चों वाला स्‍कूल सुना है। शायद आपका जवाब नहीं होगा। यह पढ़कर भी आपको लग रहा होगा कि भला ऐसा कैसे हो सकता है लेकिन यह सच है। आज हम आपको एक ऐसे माइक्रो प्राइमरी स्‍कूल के बारे में बताएंगे जहां पर वर्तमान में सिर्फ दो बच्‍चे हैं और उन्‍हें पढ़ाने के लिए करीब 35 साल से एक टीचर भी तैनात है। आइए जानें ऐसे अजीबोगरीब स्‍कूल के बारे में...


एक टीचर भी तैनातबच्चों को शिक्षित बनाने के लिए पूरी दुनिया में स्कूल से बेहतर कोई और जगह नहीं होती है। आज हर स्कूल में अधिक से अधिक बच्चे और टीचर रहते हैं, लेकिन चीन का एक स्कूल इसके उलट है। यहां गुअटांग के चूंगचींग स्वायत्त नगर पालिका में एक माइक्रो प्राइमरी स्कूल है। इस स्कूल में वर्तमान में बच्चों के नाम पर सिर्फ दो बच्चे हैं। सबसे खास बात तो यह है कि यह सबसे छोटा और अकेला स्कूल होते हुए भी बच्चों को हर सुविधा दे रहा है। पहली कक्षा में पढ रहें इन बच्चों के लिए एक टीचर भी तैनात है। यहां पर 53 साल के शिक्षक यांग जिन्हुआ दोनों बच्चों को हर दिन पढ़ाते हैं। वह उन्हें मिड डे मील भी खिलाते हैं।
35 साल से पढा़ रहे

इसके अलावा उनके साथ खेलते भी हैं। ऐसे में इस माइक्रो प्राइमरी स्कूल के बारे में यांग जिन्हुआ का कहना है कि वह यहां पर करीब 35 सालों से तैनात हैं। पहाड़ों और संकरी गलियों के बीच स्िथत इस स्कूल में 1981 में उनकी पोस्टिंग हुई थी। उस समय वह इस प्रोफेशन में नए-नए आए थे और उन्होंने स्नातक किया था। हालांकि साथ ही स्कूल में दो बच्चे आने की बात पर उनका कहना है कि दो क्या अगर एक भी बच्चा आएगा तो वह उसे पढ़ाएंगे। वह अपने प्रोफेशन व बच्चों के भविष्य से कोई खिलवाड़ नहीं करते हैं।यहां भी देखें: परिजनों के सामने किया इस व्यक्ित ने सुसाइड, सब देखते रहे आप भी देखें...Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Shweta Mishra