एलेक्ट्रॉनिक्स जायंट सोनी का सोनी एक्सपीरिया मार्केट लीडर माइक्रोमैक्स के फ्लैगशिप स्मार्टफोन कैंवस4 को तगड़ी फाइट दे रहा है. हालांकि कैंवस4 बेस्ट वैल्यू फोन की कसौटी पर खरा उतर चुका है पर एक्सपीरिया सी के शानदार फीचर्स को देखकर ये स्पेक्युलेट किया जा रहा है कि एक्सपीरिया की सेल्स जल्द ही मार्केट फिगर्स को जल्दी टेकओवर कर लेंगी.


सोनी एक्सपीरिया में मिल रहा है 540x960 पिक्सल्स का 5इंच का डिस्प्ले. इस डिवाइस में 1.2गीगाहर्ट्ज क्वैडकोर मीडियाटेक एमटी6589प्रोसेसर के साथ मिल रही है 1जीबी रैम और 2390एमएएच बैटरी. ये फोन एंड्रोइड 4.2ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन की 4जीबी इंटर्नल मेमोरी को मेमोरी कार्ड की हेल्प से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में 8मेगापिक्सल रियर कैमरा और 0.3मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा है.माइक्रोमैक्स कैंवस4 में मिल रही है 720x1280 पिक्सल्स की 5इंच की हाई डेफिनिशन आईपीएस स्क्रीन. इस डिवाइस में 1.2गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6589 क्वैडकोर प्रोसेसर के साथ मिल रही है 1जीबी रैम और पावर वीआर एसजीएक्स544एमपी जीपीयू. ये फोन एंड्रोइड 4.2.1 जेलीबील ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन मे मिल रही है 16जीबी इंटर्नल मेमोरी. इसके अलावा इस फोन में है13मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा है.Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav