नोकिया ने 3500 रुपये से कम कीमत वाला फीचर फोन लांच किया है. इस फोन में इंटरनेट डुअ‍ल‍ सिम सर्पोट और प्री लोडेड एप्‍स अवेलेबल हैं. आइए जानें इस नए फोन के बारे में...


फोन है डस्ट प्रूफमाइक्रोसॉफ्ट ने इस डिवाइस को डस्ट प्रूफ बनाया है. इस डिवाइस को पानी की हल्की बौछारों का भी असर नही होगा. हालांकि कंपनी ने इस डिवाइस को वॉटर प्रूफ नही कहा है. इस फोन के राउंड कॉनर्स और मल्टी टच कीपेड है. यह फोन 3329 रुपये में अवेलेबल होने की उम्मीद है. स्क्रीन है 2.8 इंच कीइस फोन में 2.8 इंच की स्क्रीन है जो एक फीचर फोन के लिहाज से काफी यूजफुल है. इस फोन में इंटरनेट सर्फिंग के लिए नोकिया एक्सप्रेस ब्राउजर है. इसके साथ ही फोन में फेसबुक, ट्विटर और बिंग सर्च एप्स अवेलेबल हैं. गेम्स मिलेंगे प्रीलोडेडइस फोन में ब्लॉक ब्रेकर 3, एसफॉल्ट 6, एसेसिन क्रीड 3, एवेंजर्स और रियल फुटबाल 2012 जैसे गेम अवेलेबल हैं. कंपनी ने इस फोन में 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा, ब्लूटूथ और नोकिया स्लेम फीचर अवेलेबल कराया है. एंजॉय करें ढेर सारे गाने


इस डिवाइस में 32 जीबी तक का एक्सटरनल मेमोरी सर्पोट है जिससे आप अपने फोन में ढेर सारे गाने सुन सकते हैं. इस फोन की बैटरी 27 दिनों का स्टेंडबाई टाइम देती है. इसके साथ आप इस फोन से लगातार 50 घंटों तक गाने सुन सकते हैं और 21 घंटों तक बात कर सकते हैं.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra