नोकिया-माइक्रोसॉफ्ट की डील के बाद अब माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया लूमिया सीरीज के स्‍मार्टफोनों को माइक्रोसॉफ्ट लूमिया के नाम से बेचने की घोषणा कर दी है. कंपनी ने इस बात की घोषणा एक ब्‍लॉग पोस्‍ट से की है.


बदल गया लूमिया का नाममाइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया सीरीज के स्मार्टफोनों को एक नए नाम से बेचना तय किया है. कंपनी ने कहा है कि भविष्य में नोकिया लूमिया को माइक्रोसॉफ्ट लूमिया के नाम से जाना जाएगा. इस बारे में कंपनी की सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (मार्केटिंग) ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि नोकिया की ग्लोबल और लोकल वेबसाइटें बदलाव के दौर से गुजर रही हैं. बदलाव के इस दौर में माइक्रोसॉफ्ट के सोशल मीडिया चैनल्स का नाम भी बदला जाएगा. इसके साथ ही ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि लूमिया माइक्रोसॉफ्ट की फैमिली में शामिल हो गया है जिसमें एक्सबॉक्स, विंडोज, सरफेस, स्काइप, ऑफिस और बिंग शामिल हैं. सस्ते फोन मिलेंगे नोकिया नाम से
माइक्रोसॉफ्ट ने इस बाबत सूचना देते हुए कहा है कि माइक्रोसॉफ्ट के हाईएंड फोन माइक्रोसॉफ्ट के नाम से बाजार में उपलब्ध होंगे. हालांकि माइक्रोसॉफ्ट के सस्ते फोन आगे भी नोकिया के नाम से बिकेंगे. गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया के मोबाइल उपकरण कारोबार को 7.5 अरब डॉलर में खरीदा है. इससे पहले नोकिया दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के रूप में प्रसिद्ध थी लेकिन साल 2007 में एप्पल ने नोकिया को आईफोन लांच करके चुनौती दी. इसके बाद से नोकिया मार्केट में अपनी पुरानी जगह पाने की कोशिश करती रही है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra