शुक्रवार को मिस्र के उत्तरी सिनाई इलाके के एक मस्जिद पर हुए आतंकी हमले में 235 लोग मारे गए और 120 घायल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चार गाड़ियों में सवार होकर आए हथियारबंद लोगों ने पहले मस्जिद में नमाज पढ़ रहे लोगों पर बम से हमला किया फिर लगातार गोलियां बरसानी शुरू कर दी।


मिस्र में आतंकी हमला मिस्र के उत्तरी सिनाई इलाके के अल-रौदा मस्जिद में शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में 235 की मौत और अभी तक 120 लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि जब लोग दोपहर का नमाज खत्म कर मस्जिद से बाहर निकल रहे थे तभी तकरीबन 40 की संख्या में 4 गाड़ियों में सवार होकर आये हथियारबंद लोगों ने पहले बम से हमला किया फिर बचने की कोशिश में लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी।मोदी और ट्रंप ने कि हमले की निंदा
भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस हमले की निंदा करते हुए नजर आये। मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि "मैं मिस्र में धार्मिक स्थान पर बर्बर आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।" इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी ट्वीट के जरिये इस हमले को डरावना और कायराना करार दिया है, उन्होंने कहा कि "विश्व ऐसे आतंकी हमले को बर्दाश्त नहीं कर सकता है, सभी को मिलकर ऐसे आतंकियों को खत्म करने की जरूरत है"ब्रिटेन समेत कई देशों ने की निंदा


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टेरिजा मे और नाटो के महासचिव जेंस स्टॉलटेनबर्ग ने भी इस हमले को बर्बर आतंकी हमला करार दिया है। तुर्की, इटली और कुवैत ने भी इस घटना की खूब निंदा की है।

Posted By: Prabha Punj Mishra