- झूंसी एरिया में खाद्य विभाग ने चलाया छापामार अभियान

ALLAHABAD: मिल्क प्रोडक्ट्स में मिलावटखोरी पर लगाम लगाने के लिए खाद्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दूसरे दिन फूड इंस्पेक्टर्स की टीम ने झूंसी का भ्रमण किया। इस दौरान टीम ने बीकानेर स्वीट हाउस से खोआ, साधु डेरी, संतोष डेयरी, बाबा डेयरी और संतलाल डेयरी से दो दूध, पनीर-क्रीम का एक-एक नमूना लेकर जांच के लिए लैब भेजा है। चीफ फूड इंस्पेक्टर सीएल यादव ने बताया कि संदिग्ध पाए जाने पर सभी नमूने लिए गए हैं। इसके अलावा तीन प्रतिष्ठानों में गंदगी मिलने व फूड लाइसेंस नहीं होने नोटिस थमाई गई है। उन्होंने बताया कि सुप्रीमकोर्ट व शासन के निर्देश पर छह दिसंबर तक लगातार यह अभियान जारी रहेगा। नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। टीम में सीएफओ समेत फूड इंस्पेक्टर तूलिका शर्मा, योगेश राय, विनोद वर्मा आदि अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।

Posted By: Inextlive