अपने समय के मशहूर अभिनेताओं में से एक शशि कपूर के लिए रविवार का दिन कुछ ज्‍यादा ही खास रहा. आज इनको मुंबई के मशहूर पृथ्वी थिएटर में प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया. बताते चलें कि ये 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार बीती तीन मई को दिए गए थे लेकिन वहीं शशि कपूर खराब स्वास्थ्य के कारण उसे लेने के लिए मौके पर नहीं पहुंच सके. ये पुरस्‍कार लेने के लिए उन्‍हें दिल्‍ली जाना था.

कई जानी-मानी हस्तियां पहुंची
फाइनली आज रविवार के दिन उनको मुंबई में ही इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया. शशि कपूर के इस सम्मान समारोह के दौरान उनके फिल्मी कॅरियर पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई. मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने पहुंचकर शशि कपूर को यह सम्मान दिया. उनके इस सम्मान समारोह के मौके पर फिल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियां भी मौजूद रहीं.
      
2011 में मिला था पद्म विभूषण
बताते चलें कि पृथ्वी थिएटर की स्थापना शशि कपूर ने ही की थी. इन्होंने अपने पिता पृथ्वीराज कपूर की याद में इसे बनवाया था. इससे पहले 2011 में एक्टर शशि कपूर को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा इनको अभिनेता के तौर पर दो बार व निर्माता के तौर पर तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है्.
      
अमेरिकी व ब्रिटिश फिल्मों में भी किया है काम
बात करें इनके फिल्मी सफर की तो शशि कपूर ने हिन्दी फिल्मों के अलावा कुछ अमेरिकी व ब्रिटिश फिल्मों में भी अपने अभिनय का परचम फहराया है. कपूर खानदान में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार को लाने वाले ये परिवार के तीसरे सदस्य हैं. इनसे पहले इनके पिता पृथ्वीराज कपूर को 1971 में, उसके बाद इनके बड़े भाई राज कपूर को 1987 में यह सम्मान मिला था.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma