- मेडिकल कॉलेज में मिली खामियां ही खामिया

- शाहिद मंजूर ने विभागीय अधिकारियों के कसे पेच

Meerut: एमआरआई के उद्घाटन के बाद गुरुवार को श्रम एवं सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर रात में आठ बजे मेडिकल कॉलेज आ धमके। मंत्री के औचक निरीक्षण की सूचना से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मंत्री के निरीक्षण के कई खामियां मेडिकल में देखने को मिली। जिन्हें देखकर मंत्री ने यहां से लेकर लखनऊ तक विभागीय अधिकारियों के पेच कसे।

ये मिली खामियां

- आईसीयू में अंधेरा

- इमरजेंसी में एसी बंद मिला

-वार्डो में गंदगी की भरमार

-सेंट्रल ऑक्सिजन की सप्लाई ठप्प

बिफरे मंत्री जी

मेडिकल में खामियों की भरमार देखकर मंत्री को गुस्सा आ गया। उन्होंने सीएमएस से कहा कि आप यहां 15 मिनट लेटकर दिखा दो। गरीब लोग यहां इलाज कराने आते हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि उन्हें सुविधाओं से वंचित रखा जाए। गुस्से में मंत्री ने यहां से लेकर लखनऊ तक फोन मिलाकर विभागीय अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई।

मंत्री जी ने निरीक्षण किया था, उसमें कुछ खामियां मिलीं। इन्हें जल्द ही सुधारा जाएगा।

डॉ। सुभाष सिंह सीएमएस

Posted By: Inextlive