PATNA : ब्रह्मेश्वर मुखिया की शवयात्रा में हुए उत्पात से पटना पुलिस शॉक्ड है. उसी की चिंता में वह डूबी हुई है. संडे को भी दिनभर पुलिस महकमा इसी मुद्दे पर मीटिंग करता रहा.


ब्रह्मेश्वर मुखिया की शवयात्रा में हुए उत्पात पर सीनियर एसपी से लेकर थाना लेवल पर भी कई पुलिस ऑफिसर्स रणनीति बनाते रहे। इसी का नतीजा रहा कि तीन थाना क्षेत्रों में पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें 15 नेम्ड तथा 500 अज्ञात को एक्यूज्ड बनाया गया है। ये केस सचिवालय, कोतवाली और शाहपुर थाने में दर्ज किए गए हैं। पुलिस का दावा है कि इन लोगों पर कार्रवाई अवश्य होगी। हालांकि शनिवार को तो पुलिस ने कुछ नहीं किया, अब इस मामले में वह आगे कितना कार्रवाई कर पाती है, इसे भी देखना होगा.

पुलिसिया रवैये की किरकिरी
शनिवार को ब्रह्मेश्वर मुखिया की शवयात्रा में वैसे तो आरा से लेकर पटना तक बवाल हुआ, लेकिन खासकर बेली रोड पर जो तांडव हुआ, वह वर्षों तक याद रहेगा। बुरी तरह लोगों की पिटाई की गई। पुलिस वालों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया और करीब दर्जनभर गाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया गया। पुनाईचक के पास उपद्रवी कुछ अधिक ही आक्रोशित हो उठे थे, वहीं शहर के प्राइम लोकेशन माने जाने वाले इनकम टैक्स गोलंबर पर तो चार वाहनों को भी जला दिया। यहां तक कि नया सचिवालय के पास मंदिर भी आग की चपेट में आ गया था।

हुक्मरानों से नाराज थे जवान
इतना कुछ होने के बाद भी पुलिस के जवानों को संयम बरतने की हिदायत दी गई थी। कुछ पुलिसकर्मी अपने हुक्मरानों से नाराज भी दिखे, मगर अनुशासन की वर्दी ने उन्हें बांध रखी थी। सचिवालय थाने में दो केस दर्ज किए गए हैं। एक में 5 उपद्रवियों को नेम्ड, जबकि 27 बाइकर्स को चिह्नित किया गया है। वहीं 100 से अधिक अज्ञात उपद्रवी हैं। इसी तरह दूसरे केस में 9 नेम्ड व लगभग 100 अज्ञात हैं। कोतवाली थाने में 200 अज्ञात हुड़दंगियों के खिलाफ केस किए गए। वहीं शाहपुर थाने में 3 नेम्ड और 100 लोगों पर केस किया गया है.

इन थानों में दर्ज हुए केस
सचिवालय थाना
केस नंबर 49/12
5 नेम्ड व 100 से अधिक अज्ञात एक्यूज्ड
केस नंबर 50/12
9 नेम्ड व लगभग 100 अज्ञात एक्यूज्ड

कोतवाली थाना
केस नंबर 266/12
200 अज्ञात एक्यूज्ड

शाहपुर थाना
केस नंबर 80/12
3 नेम्ड व 100 अज्ञात एक्यूज्ड

बाइक के मालिक भी नपेंगे
शवयात्रा के दौरान कुछ उपद्रवी बाइक पर सवार होकर आम लोगों को परेशान तो कर ही रहे थे। कई लोगों को पीट भी रहे थे। ऐसे बाइकर्स पर पुलिस की नजर टेढ़ी है। उनकी बाइक के नंबर नोट किए गए हैं। उस पर सवार व्यक्ति के अलावा बाइक के मालिक पर भी नेम्ड एफआईआर दर्ज की जाएगी। फिलहाल 27 बाइक्स को चिह्नित किया गया.

Posted By: Inextlive