पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने लार्ड्स पर भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के लचर प्रदर्शन की आलोचना करते हुए उनकी जगह लेग स्पिनर अमित मिश्रा को लेने की बात कही है.


अकरम ने कहा कि यह सही समय है, जब भारतीय टीम को हरभजन के विकल्प की तलाश शुरू कर देनी चाहिए. क्रिकेटर से कमेंटेटर बने अकरम ने  कहा, ‘लॉड्र्स पर हरभजन अपने रंग में नहीं थे. उनको बहुत कम स्पिन मिल रही थी. उनकी लाइन भी अच्छी नहीं थी. दूसरी ओर ग्रीम स्वान ने शानदार गेंदबाजी की और विविधता का प्रदर्शन किया. मुझे याद नहीं पड़ता कि जब स्वान ने घटिया गेंदबाजी की हो.

Posted By: Kushal Mishra