फिल्ममेकर आशिम आहलूवालिया की इंटरनेशनल एक्लेम्ड फिल्म मिस लवली इंडिया में रिलीज के लिए तैयार है लेकिन सेंसर के कट्स के बाद.


सेंटर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने चार सींस पर कैंची चलाने के बाद ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ फिल्म मिस लवली को रिलीज की परमीशन दे दी है. हालांकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म से 157 सीन हटाने का ऑफर दिया था. जिस पर लगातार एक साल तक डिस्कशन और डिबेट चलता रहा. र्सोसेज ने बताया, ‘पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म की लेंग्वेज और कुछ इंटीमेट सींस पर आब्जेक्शेन किया था. लेकिन मिच्युअल डिस्कशन और अंडरस्टैंडिंग के बाद चार सींस में कांट छांट कर फिल्म को हरी झंडी दे दी गई है.’ 17 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म में लास्ट सेंचुरी के एर्थ डिकेट के दौरान सी-ग्रेड फिल्म इंडस्ट्री के माहौल को प्रेजेंट किया गया है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दकी और निहारिका सिंह लीड रोल में हैं  Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra