Miss World 2023: मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन को 70 साल पूरे हो चुके हैं और इस साल इस प्रतियोगिता का 71वां एडिशन आयोजित होने जा रहा है। मंगलवार को श्रीनगर में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात खुलासा किया गया कि ये कॉम्पिटिशन इस साल के लास्ट में कश्मीर में ऑर्गेनाइज किया जाएगा जिसमें 140 देश पार्टिसिपेट करेंगे...


श्रीनगर (आईएएनएस)। Miss World 2023: मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन को 70 साल पूरे हो चुके हैं और इस साल इस प्रतियोगिता का 71वां एडिशन आयोजित होने जा रहा है। मंगलवार को श्रीनगर ने हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात खुलासा किया गया कि, ये कॉम्पिटिशन इस साल के लास्ट में कश्मीर में ऑर्गेनाइज किया जाएगा जिसमें 140 देश पार्टिसिपेट करेंगे। इस प्रेस कॅाफेंस में मिस वर्ल्ड, करोलिना बिलावस्की, मिस इंडिया, सिनी शेट्टी, मिस वर्ल्ड कैरेबियन, एमी पेना, मिस वर्ल्ड इंग्लैंड जेसिका गेगन, मिस वर्ल्ड अमेरिका श्री सैनी और मिस एशिया प्रिसिलिया कार्ला मौजूद रही।

"भारत के लिए है गर्व का पल"
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिस इंडिया सिनी शेट्टी ने कहा कि, ''यह इंडिया के लिए भी गर्व का पल है कि मिस वर्ल्ड 2023 कश्मीर में ऑर्गनाइज होने जा रहा है। इंडिया में यह क्षण बिलकुल दिवाली जैसा होगा क्योंकि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 140 देश इंडिया आ रहे हैं और एक परिवार के तरह इसमें पार्टिसिपेट कर रहे हैं।'' बता दें कि इंडिया लगभग तीन दशकों के बाद इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। लास्ट टाइम भारत ने इस कार्यक्रम की मेजबानी साल 1996 में की थी।

Posted By: Anjali Yadav