दुनिया मे कम लोग ही ऐसे होते हैं जो आसान सुखी और नार्मल लाइफ जीने की तमन्‍ना नहीं करते बल्‍िक वो जिंदगी के हर पल हर क्षण को यादगार बनाने की कोशिश करते हैं। भले ही इसके लिए उन्‍हें बड़े से बड़ा रिस्‍क क्‍यों न लेना पड़े। हर साल की तरह इस साल भी रिस्‍क लेने वाले या कहें कि खतरों के कई असली खिलाडी दुनिया को देखने को मिले। इन लोगों ने अपनी जान को खतरे में डालकर भी हैरतअंगेज कारनामें कर डाले और आने वाले समय में वो शायद इससे भी बड़ा रिस्‍क लें। तो क्‍या आने वाले साल में आप भी लेंगे कोई बड़ा रिस्‍क इन तस्‍वीरों को देखिए और जगाइए अपने दिल के हौसले को।

 


एडवेंचर और सुकून का अनोखा संगम है इस पिकनिक में। मॉर्गेन चोकेट और सैमुयल कॉब कैलीफोर्निया के योसमाइट नेशनल पार्क की खड़ी चट्टानों पर अपना छोटा सा लटका हुआ आशियाना बनाकर जो शानदार नजारा देख पा रहे हैं वो वाकई अद्भुत है। तस्वीर देखकर उस खौफ और सुकून को आप शायद ही महसूस कर पा रहे होंगे।


भरोसा ही जिंदगी है! ये कहावत यहां बिल्कुल फिट बैठती है। मॉस्को सिटी बिजनेस सेंटर की 350 फीट ऊँची इमारत की छत से इवान सेमनोव अपनी गर्लफ्रेंड को अपने हाथों के बल पर ऐसे लटकाए हुए है, जिसे देखकर हर कोई डर जाएगा। वैसे प्यार और विश्वास कहीं है तो यहां है।
यह भी देखें- निशाना लगाने में तो इन्होनें महाभारत के अर्जुन को भी मात दे दी!


ऑस्ट्रेलिया के पास एक छोटे से देश पर Vanuatu पर एक बड़े ज्वालामुखी के भीतर खौलते लावे के नजदीक जाकर सेल्फी खिंचवाना वाकई जिगर वालों का ही काम है। नीक हलीक नाम का ये लड़का यहां के एक एक्टिव वॉलकैनो मारुम की लावा झील से बस कुछ ही दूरी पर मौजूद हैं। जरा सी चूक उनकी जिंदगी जलकर खाक हो सकती थी।
यह भी पढ़ें- ये हैं पानी में चलने वाली छह कारें


हमारे आसपास कोई 100 साल जी ले तो लोग भगवान का शुक्र मनाते हैं लेकिन अमेरिका के सैन डियागो में रहने वाले ये दादा जी अपना 100वां जन्मदिन कुछ नए और चौंकाने वाले अंदाज में मना रहे हैं। ग्लैन क्यूलिन ने अपने बर्थडे पर हजारों फीट की ऊँचाई से स्काई डाइविंग करके सबको चौंका दिया। Image source
यह भी पढ़ें- क्या हैं कामयाब लोगों के सक्सेज मंत्र, किसी को बचाना है पैसा तो कोई कहता खतरा उठाना है जरूरी

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra