आज टेक्‍नोलॉजी के दौर में कुछ भी नामुमकिन नहीं हैं। इसके लिए गूगल के पास मौजूद गैजट का पेटेंट इस बात का सबूत हैं। जी हां गूगल के पास मौजूद इस पेटेंट से अपकी हथेली अब कीबोर्ड में बदल जाएगी और बिल्‍कुल की बोर्ड जैसा काम करेगी।


गूगल ग्लास जैसा हेडसेटआजकल टेक्नोलॉजी के दौर में गूगल का कोई जोड़ नहीं हैं। ऐसे में गूगल अब एक ऐसा गैजेट का पेटेंट लाया है जो आपकी हथेली को कीबोर्ड में कनवर्ट कर सकता हैं। इससे आपकों काम करने में और टाइप करने में बेहद आसानी होगी। जून 2012 में गूगल के हिस्से में इस पेटेंट को फाइल किया गया था। जानकारी के मुताबिक यह गूगल ग्लास जैसा एक हेडसेट होगा। जो इंटरैक्टिव वर्चुअल कीबोर्ड को सीधे आपकी हथेली पर उतारने में सक्षम होगा। इस दौरान  हेडसेट में मौजूद एक कैमरा आपकी अंगुलियों की मूवमेंट ट्रैक करता रहेगा। ऐसे में जैसे जैसे आपकी अंगुलियों कुछ टाइप करने को आगे बढ़ेंगी वह उसी के मुताबिक कीज को उभार देगा।इसमें एक कैमरा भी मौजूद
इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि अगुलियों की मूवमेंट को ट्रैक करने में इसे बिल्कुल समय नहीं लगेगा। वहीं सूत्रों की मानें तो इस वर्चुअल इनपुट डिवाइस में एक छोटा प्रोजेक्टर लगाया गया है। इसके साथ ही इसमें एक कैमरा भी मौजूद है। वर्चुअल कीबोर्ड में अगुलियों की दिशा भी तय की गई हैं। जिसमें पहली अंगुली का प्रयोग नंबर्स के लिए और बीच वाली अंगुली का प्रयोग सिंबल्स के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें कीबोर्ड की वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है। जिसमें अक्षर अंगुलियों और हथेली पर ऊपर से नीचे की तरफ पूरी तरह से प्लॉट किए जा सकेंगें। इस डिवाइस से यूजर्स अपनी हथेली पर मनचाहा वीडियो भी आसानी से देख सकते हैं।

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra