मोबाइल ग्राहकों को शुक्रवार से रोमिंग के लिए कम भुगतान करना होगा. एयरटेल वोडाफोन आइडिया और रिलायंस कम्यूनिकेशंस समेत प्रमुख ऑपरेटरों ने रोमिंग दरों को 75 फीसद तक घटा दिया है. दूरसंचार नियामक ट्राई की ओर से सीलिंग टैरिफ में कमी किए जाने के बाद कंपनियों ने राष्ट्रीय रोमिंग की दरों में यह कटौती की है.


देश की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर भारती एयरटेल ने इनकमिंग कॉल दरों में 40 फीसद तक कटौती की है, जबकि इंटर सर्किल कॉल दरों को 23 फीसद घटाया है. इसी प्रकार आउटगोइंग कॉल दर को 20 फीसद कम किया गया है. कंपनी ने आउटगोइंग लोकल एसएमएस रेट को 75 फीसद तक घटाया है, जबकि आउटगोइंग इंटर सर्किल एसएमएस दर में 74 फीसद की कमी की है. दूसरे सबसे बड़े ऑपरेटर वोडाफोन ने एक मई से नेशनल रोमिंग दरों को 75 प्रतिशत तक कम करने का एलान किया है. इसी प्रकार आइडिया सेलुलर तथा रिलायंस कम्यूनिकेशंस ने 40 फीसद तक नेशनल रोमिंग टैरिफ को घटाने की घोषणा की है. 
वोडाफोन इंडिया ने कहा कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई के दिशानिर्देशों के अनुसार रोमिंग पर लोकल एसएमएस के लिए ग्राहक को 25 पैसे देने होंगे. अब तक एक रुपये लिया जाता था. एसटीडी एसएमएस के लिए 38 पैसे चुकाने होंगे, जो डेढ़ रुपये था. ग्राहक को होम नेटवर्क से बाहर कॉल प्राप्त करने के लिए 45 पैसे प्रति मिनट भुगतान करना होगा. यह पूर्व में 75 पैसे प्रति मिनट था. इसी प्रकार आउटगोइंग लोकल कॉल के लिए 80 पैसे और एसटीडी कॉल के लिए 1.15 रुपये प्रति मिनट देने होंगे. अभी तक यह एक रुपये और 1.50 रुपये था. आइडिया भी अब देश भर में रोमिंग के दौरान इनकमिंग कॉल पर 40 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क लेगी. अब तक यह 45 पैसा था. उसने आउटगोइंग कॉल की दर को 20 फीसद और एसटीडी कॉल दरों को 23 फीसद घटाया है। रोमिंग के दौरान लोकल एसएमएस पर 25 पैसे और एसटीडी पर 38 पैसे लिए जाएंगे. इस माह की शुरुआत में ट्राई ने रोमिंग के दौरान अधिकतम शुल्क निर्धारित किए. इसके तहत एसटीडी कॉल के लिए 1.15 रुपये प्रति मिनट शुल्क तय किया गया जो पहले 1.50 रुपये प्रति मिनट था. इसी प्रकार एसएमएस की दरें भी घटाई गईं.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Molly Seth