गुजरात के चीफ मिनिस्‍टर नरेंद्र मोदी 2014 लोकसभा इलेक्‍शन में स्‍टार प्रचारक के रोल में नजर आएंगे. बीजेपी की चुनाव प्रचार समिति के अध्‍यक्ष की कुर्सी संभालते ही मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्‍होंने अपने संबोधन में कहा कि देश को कांग्रेस मुक्‍त राज की जरूरत है.


मोदी ने कांग्रेस के उस एडवर्टीजमेंट की भी मजाक उड़ाई है जिसका स्लोगन है 'भारत के निर्माण पर हक है मेरा'. इस पर मोदी ने कहा कि भारत के निर्माण पर हक नहीं शक है. उन्होंने कहा कि सेंट्रल गवर्नमेंट को युवाओं की फिकर नहीं है. इस दौरान उन्होंने एक नया नारा भी दे दिया कांग्रेस भगाओ खुशहाली लाओ. मोदी ने राजनाथ का अदा किया शुक्रिया नरेंद्र मोदी ने अपने आप को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में उन्हें बीजेपी के सीनियर नेताओं का आर्शीवाद हासिल है. गोवा मेरे लिए लकी


अपनी स्पीच में नरेंद्र मोदी ने कहा कि गोवा मेरे लिए हमेशा लकी रहा है. 2002 में गोवा में ही मुझे गुजरात को आगे ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. अब गुजरात ने पूरी दुनिया में विकास का नया मॉडल सेट किया है. इस बार गोवा में मुझे नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, मुझे फिर कामयाबी मिलेगी. आडवाणी ने बचाई थी मोदी की कुर्सी

2002 में गोवा बैठक में ही लालकृष्ण आडवाणी ने मोदी की मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाई थी. उस वक्त ज्यादातर सीनियर नेता मोदी के खिलाफ थे और आज उसी गोवा में आडवाणी को साइड लाइन कर मोदी को 2014 लोकसभा चुनावों की कमान सौंपी गई है.

Posted By: Garima Shukla