अगर आपके पास कार है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। बता दें कि मोदी सरकार एक ऐसे प्रस्ताव पर विचार कर रही है जिससे देश भर में कार रखने वालों को गैस सब्सिडी मिलना बंद हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मोदी सरकार सब्सिडी पर खर्च होने वाले पैसे को बचाने के लिए ऐसा कदम उठाने पर मजबूर है।


खर्च बचाने के लिए प्रस्ताव पर विचारबिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोदी सरकार गैस सब्सिडी पर खर्च होने वाले पैसे को बचाने के लिए देशभर में कार रखने वालों को मिलने वाली गैस सब्सिडी बंद करने का विचार कर रही है। सूत्रों की मानें तो पूरा प्रस्ताव तैयार करने के लिए कई जिलों के आरटीओ ऑफिस से डेटा एकत्रित भी कर लिया गया है। सरकार को इतने करोड़ का फायदा
पिछली बार केंद्र सरकार ने सब्सिडी के लिए डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर का आप्शन चुनकर 3।6 करोड़ फर्जी कनेक्शन बंद किये थे। इससे सरकार को 30 हजार करोड़ का फायदा हुआ था। बता दें कि सरकार के लिए सभी कार मालिकों से सब्सिडी वापस लेना इतना आसानी नहीं होगा। इस मामले पर विशेषज्ञों का मानना है कि यह काम काफी मुश्किल है, क्योंकि इसके लिए कार मालिकों और उनके संबंधित पते को वेरीफाई करना भी जरूरी है।

Posted By: Mukul Kumar