अगले दो से तीन दिनों में मानसून पूर्वी भारत में भी पहुंच जाएगा। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनता दिख रहा है। जिससे पूर्वी भारत में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून अरब सागर के संपूर्ण मध्य क्षेत्र एवं उत्तर के कुछ क्षेत्रों तक पहुंच गया है। यह कोंकण तथा मुंबई के इलाकों में भी पहुंच चुका है। महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेश के साथ बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से के कुछ भाग तक पहुंच चुका है।बंगाल की खाड़ी तक पहुंचा मानसूनमौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 2 से 3 दिनों में मानसून, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेश के बच्चे हिस्सों तक पहुंच जाएगा। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ तथा बिहार में 3 दिनों में मानसून पहुंच जाएगा। इसके असर से इन राज्यों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।पूर्वी भारत में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर पूर्व हिस्से में चक्रवाती प्रवाह बनता दिख रहा है। इसके असर से 11 जून तक बंगाल की खाड़ी के उत्तर तथा आसपास के इलाके में लो प्रेशर बन रहा है। इससे झरखंड तथा छत्तीसगढ़ तथा पूर्वी भारत के हिस्सों में अगले 3 दिनों में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh