पूर्वी तटीय इलाके से तेज हवाएं पश्चिम से उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रही हैं। इसकी वजह से उत्तर पश्चिम तथा मध्य भारत के इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, ओड़िशा तथा उससे लगे छत्तीसगढ़ के इलाके में चक्रवातीय हलचल तूफान में बदलता नजर आ रहा है। तेज हवाएं तेलंगाना, छत्तीसगढ़ तथा विदर्भ की ओर बढ़ रही हैं। अगले 24 घंटों के दौरान तेलंगाना के रामगुंडम तथा भद्राचलम में लो प्रेशर बनता दिख रहा है।

Deep Depression weakened into a Depression at 1730 hrs of 27th Sept and lay centered over North Telangana and adjoining South Chhatisgarh & Vidarbha. pic.twitter.com/N9dZHanr2S

— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 27, 2021


लो प्रेशर से तेज हवाएं चलेंगी
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि मानसून अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर बनी हुई है। अगले चार से पांच दिनों तक इसके इसी स्थिति मेंं बने रहने के आसान पूरी तरह नजर आ रहे हैं। आसपास लो प्रेशर की वजह से तेलंगाना, छत्तीसगढ़ तथा विदर्भ में तेज हवाओं के चलेंगी।

Warning for next 5 days pic.twitter.com/P4WAwdFe4R

— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 27, 2021


उत्तर पश्चिम राज्यों में भारी बरसात
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, केरल तथा तेलंगाना के राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र, कोंकण, गुजरात, कर्नाटक तथा तमिलनाडु के इलाकों में भी भारी बारिश होगी। सौराष्ट्र तथा कच्छ के इलाकों भी भारी बारिश की चपेट में आ सकते हैं।

Weather Forecast & Warning on 27 September 2021 pic.twitter.com/r88PZvvRHC

— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 27, 2021

Posted By: Satyendra Kumar Singh