दक्षिण पश्चिम मानसून भारत के ज्यादातर हिस्सों में पहुंच चुका है। राजस्थान पंजाब और हरियाणा के बचे हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान मानसून पहुंच जाएगा।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा तथा चंडीगढ़ में पहुंच चुका है। मानसून का उत्तरी छोर वर्तमान में देसा, रतलाम, जयपुर, रोहतक, पठानकोट और जम्मू से होकर गुजर रहा है। अगले 24 घंटों के दौरान मानसून राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के शेष हिस्सों में पहुंचने के लिए अनुकूल वातवरण बना हुआ है।

Advance of Southwest Monsoon:
♦ Southwest Monsoon has further advanced into entire Uttar Pradesh, Himachal Pradesh and Jammu, Kashmir & Ladakh, some parts of Rajasthan, entire Delhi, some parts of Punjab and Haryana, Chandigarh, today, the 30th June, 2022. pic.twitter.com/YDBphPoWQl

— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 30, 2022


तटीय व उत्तर पूर्वी भारत में बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की ओर से तट की ओर नमी से भरी हवाएं चल रही हैं। इसकी वजह से उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों के दौरान आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश के आसार बने हुए हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के कुछ स्थानों पर पांच दिनों तक भारी बारिश होगी। पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, बिहार, झारखंड, गुजरात, कर्नाटक तथा उत्तर पूर्व के राज्यों में बारिश होगी।

Daily Weather Video (Hindi) Dt. 30.06.2022:
Facebook Link: https://t.co/nAAayCtoYV
You tube Link: https://t.co/qdmI4MtP8D

— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 30, 2022

Posted By: Satyendra Kumar Singh