दक्षिण भारत से मध्य भारत की ओर साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से उत्तर पूर्व तथा दक्षिण भारत के तटीय राज्यों में मूसलधार बारिश के आसार हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर बढ़ रहा है। तमिलनाडु और उसके आसपास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनता दिख रहा है। दक्षिण से मध्य प्रदेश की ओर चक्रवातीय संचरण बढ़ रहा है।
मध्य भारत में आंधी-तूफान व बौछार
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हाेगी। इन राज्यों के कुछ इलाकों में अगले दो से तीन दिनों के दौरान गरज-चमक के साथ भारी बारिश के भी आसार नजर आ रहे हैं।

उत्तर पूर्व में मूसलाधार
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मौसम की मौजूदा हालात की वजह से उत्तर पूर्व के राज्यों में मूसलाधार बारिश के आसार बने हुए हैं। इसकी वजह से असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर तथा नागालैंड में अगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश होगी। इसके अलावा मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के तटीय राज्यों में भी मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है।

Daily Weather Video (Hindi) Dated 31.08.2022:
YouTube Link: https://t.co/nmpR3JQF7b
Facebook Link: https://t.co/f1HorHQJKB

— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 31, 2022

Posted By: Satyendra Kumar Singh