Monsoon 2024 Update: आजकल पूरे उत्‍तर भारत में भयंकर गर्मी पड़ रही है। ऐसे में बेहतर मानसूनी बारिश को लेकर जारी हुई रिपोर्ट से भारतीय शहरी से लेकर किसानों तक सभी खुश होंगे क्‍योंकि इस बार मानसून सामान्य रहेगा। यह बात स्काईमेट ने मंगलवार को जारी की रिपोर्ट में बताई है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। Monsoon 2024 Update: पिछले कई सालों में गर्मियों का सीजन आते ही शहरों से लेकर गांवों तक लोगों को मानसून की चिंता सताने लगती है। इस बार मानसून की खबर दिमाग ठंडा करने वाली है, क्‍योंकि हर साल की अपेक्षा इस साल भारत में मानसून के सामान्य रहने की उम्मीद दिख रही है। वेदर से जुड़ी निजी एजेंसी स्‍काइमेट की मंगलवार को जारी हुई रिपोर्ट बता रही है कि साल 2024 में जून से सितम्‍बर महीने के बीच करीब 102 परसेंट बारिश की संभावना है। इस पूरे पीरियड के दौरान करीब 868.6 मिमी बारिश की उम्‍मीद है, जो काफी बेहतर है।

सभी महीनों में होगी बेहतर बरसात
मौसम का हालचाल बताने वाली निजी एजेंसी स्काइमेट की साल 2024 की मानसून रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल मानसून सामान्‍य रहने की उम्‍मीद है। मानसूनी बारिश को लेकर हर महीने के लिए इस रिपोर्ट में पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके मुताबिक जून माह में लगभग 95 प्रतिशत बारिश होगी। इसके अलावा जुलाई महीने में 105 परसेंट, अगस्त माह में 98 और सितंबर में 110 प्रतिशत बारिश होने के आसार हैं। इस तरह भारत के किसानों के लिए यह मानसून कुछ अच्‍छा लेकर आएगा।

देश के कई हिस्सों में होगी सामान्य से अधिक बारिश
मौसम का पूर्वानुमान करने के साथ ही एजेंसी ने अनुमान लगाया है कि पूर्वोत्तर भारत और देश के पूर्वी हिस्सों में सामान्‍य से कम बारिश होगी, जबकि देश के पश्चिमी और उत्‍तर-पश्चिमी इलाकों में अच्‍छी बारिश होगी। यही नहीं सेंट्रल इंडिया के राज्‍यों और केरल, कर्नाटक और गोवा में भी सामान्‍य से अधिक बारिश की पूरी संभावना जताई गई है।

Posted By: Chandramohan Mishra