इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा करने वालों के लिए अच्छा मौका है। 18 से 26 साल तक की उम्र वाले युवा एप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।120 पद, एएआईPost : ग्रेजुएट/टेक्निकल एप्रेंटिसAge : 18-26 साल मैक्सिममEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट टे्रड में इंजीनियरिंग की डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन मेरिट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 17-02-2019For details : www.mhrdnats.gov.in80 पद, बीएचईएलPost : इंजीनियर,सुपरवाइजरAge : 34 साल मैक्सिममEducational qualification : कंडीडेट्स के पास सिविल ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये 200Last date to apply : 18-02-2019For details : https://careers.bhel.in


39 पद, नेशनल डेरी रिसर्च इंस्टीट्यूटPost : एसआरएफ,जेआरएफ, प्रोजेक्ट असिस्टेंट, यंग प्रोफेशनल व अन्यAge : 21-40 साल मैक्सिममEducational qualification : कंडीडेट्स के पास ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/एमटेक/पीएचडी की डिग्री हों। साथ ही वह नेट क्वॉलिफाइड होने चाहिए। डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।

Date for interview : 15-02-2019 to 8-04-2019For details : www.ndri.res.in10 पद, सीएसआईआर-सीसीएमबीPost : प्रोजेक्ट कंसल्टेंट, साइंटिफिक अटेंडेंट, सोशल वर्कर व अन्यAge : 40 साल मैक्सिममEducational qualification : कंडीडेट्स रेलिवेंट सब्जेक्ट्स से ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट हों। साथ ही उनके पास मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 17-02-2019For details : www.ccmb.res.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh