ताइवान के बाली जिले में वॉटर पार्क में पार्टी करना इन लोगों को ऐसा भारी पड़ेगा ये इन्‍होंने सोचा भी नहीं होगा। खबर है कि शनिवार को यहां स्थित फोरमोसा वाटर पार्क में अचानक विस्‍फोट हो गया। इस विस्फोट में करीब 500 लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें से 200 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि विस्फोट किसी अज्ञात ज्वलनशील प्रदार्थ के कारण हुआ है।

कुछ ऐसी है जानकारी
स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी पर गौर करें तो घायलों में ज्यादातर लोग 40 फीसदी के करीब जले हैं। जिस समय पार्क में विस्फोट हुआ, यहां रंगोत्सव का आयोजन चल रहा था। इस रंगोत्सव में भाग लेते हुए वहां करीब 1000 लोग मौजूद थे। आयोजन के दौरान ही पार्क में कार्यक्रम के लिए बने स्टेज के बीच में अचानक विस्फोट हो गया। धमाका इतनी जोरदार था कि आसपास के लोग भी उसे सुनकर वहां लोगों की मदद करने पहुंच गए।  
रंग की जगह आसमान में उठीं आग की लपटें
इस उत्सव के बारे में बताया जाता है कि आमतौर पर लोग इसमें डांस करते, गाना बजाते एकदूजे पर और हवा में रंग उड़ाकर जश्न मनाते हैं। वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय चैनल में दिखाई जा रही फुटेज में आसमान में रंग के बजाए आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती दिखाई दे रही हैं। इन लपटों से बचने के लिए रोते-बिलखते लोग इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं।   
मेयर ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए ताइपे शहर के मेयर ने बताया कि घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। तुरंत ही करीब 178 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि वह इस घटना को लेकर लोगों से माफी मांगते हैं। घटना से जुड़े कारणों की जांच की जाएगी। ऐसे में उसकी जांच में खलल डालने के लिए कोई सबूत मिटाने की कोशिश न करे, इसके लिए उन्होंने तुरंत पार्क को बंद कराने की बात कही है।

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma