साल 2015 कुछ खट्टी कुछ मीठी तमाम यादों के साथ गुजर गया। पूरे साल देश के राजनीतिक क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड के गलियारों में उठा पठक मची रही। जिसमें कुछ चेहरे काफी लोकप्रियता के साथ उभरे तो कुछ फीके पड़े। हालांकि इनमें भारत के वर्तमाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल व पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ. एपीजे अब्‍दुल कलाम भी शामिल रहे। द गूंज इंडिया के इंडेक्‍स के मुताबिक सबसे खास बात यह रही कि बीते साल ये दोनों चेहरे काफी काफी पसंद किए गए और ये टॉप रहें। ऐसे में आइए जानें साल 2015 में पसंद किए गए चेहरों के बारे में...


डॉ. एपीजे अब्दुल: पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम बीते साल जुलाई 2015 में इस दुनिया को अलविदा कह गए। इस दौरान पूरे देश में लोग उनको याद कर रहे थे। उन्हें लोगों ने पीपुल्स प्रेसीडेंट नाम दे दिया था। आकंड़ो के मुताबिक 1 जीपीएम का मतलब 100 लाख हैं। ऐसे में डॉक्टर कलाम को 128.46 जीपीएम फालोवर्स मिले।सलमान खान: द गूंज इंडिया के इंडेक्स में 100 मोस्ट पॉपुलर इंडियस में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी शामिल हैं। सलमान खान नंबर वन पर शामिल हैं। ऐसे में सलमान में 296.44 जीपीएम फालोवर्स रहे हैं। शाहरुख खान: अभिनेता शाहरुख खान भी अपने बयानों की वजह से छाए रहे। गूज इंडिया के मुताबिक इन्हें 106.92 जीपीएम प्राप्त हुए।प्रियंका चोपड़ा:
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को 87.55 के जीपीएम हैं।विराट कोहली: टीम इंडिया के पॉपुलर किक्रेटर व टेस्ट कप्तान विराट कोहली 108.70 जीपीएम हैं।

inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Shweta Mishra