हर मां की ख्वाहिश होती है कि बेटे की गृहस्थी को अपने जीते-जी बसते देखे। कैंसर से जूझ रही ऐसी ही एक मां की आखिरी तमन्ना पूरी करने के लिए बेटे ने सात समंदर पार बैठीं दुल्हन की मांग लैपटॉप पर भर कर वीडियो कालिंग एप स्काइप के जरिए शादी रचाई। मां अपने बेटे की शादी देख सके इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने भी विशेष प्रबंध किए थे।


आशंका थी मां नहीं देख पाएगी बेटे की शादीकोलकाता में गुरुवार को रूबी जनरल अस्पताल का एक कमरा विवाह स्थल के रूप में तब्दील दिखा। स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयार्क में असिस्टेंट प्रोफेसर 33 वर्षीय भास्कर रॉय बरधान और चंद्रिमा चटर्जी (यूएस में पीएचडी की स्टूडेंट) 15 दिसंबर को शादी करने वाले थे। इधर भास्कर की मां भासवती कैंसर के चलते गंभीर स्थिति में पहुंच गईं। वह एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं। आशंका थी कि मां अपने बेटे की शादी देख भी पाएंगी या नहीं। हालात को देखते हुए भास्कर ने निर्धारित समय से पहले ही शादी कर मां की ख्वाहिश पूरी करने का निर्णय लिया।12 की उम्र से शादी के दिन तक हर रोज ली एक सेल्फी और बना डाला दुनिया का सबसे अनोखा वीडियोस्काइप जरिए निभाई शादी की रस्में
चूंकि होने वाली दुल्हन फिलहाल विदेश में थी लिहाजा तय हुआ कि वे अस्पताल में ही स्काइप पर वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के जरिए शादी करेंगे। इसके बारे में उनकी मां को कुछ भी नहीं पता था। अस्पताल प्रबंधन ने एक कमरे का इंतजाम किया ताकि अन्य मरीजों को कोई दिक्कत न हो। इसके बाद सरप्राइज के तौर पर भासमती को उस कमरे में शिफ्ट करते हुए उन्हें एक लैपटॉप दिया गया। दूल्हे ने अपनी मां को बताया कि अब वैवाहिक कार्यक्रम शुरू होने वाला है।जयमाल के बाद बदला दुल्हन का मूड! फिर जो किया, तो दूल्हा समेत सबके उड़ गए होशImage credit : Times Of India

Posted By: Satyendra Kumar Singh