ALLAHABAD: मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के छात्रों ने गुरुवार की शाम जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। पीएमएस में 30 प्रतिशत अतिरिक्त अंक देने का विरोध करते हुए उन्होंने मेडिकल चौराहा से भारी संख्या में रैली निकाली। जुलूस में शामिल छात्रों ने कुछ अधिवक्ताओं द्वारा सुप्रीम कोर्ट को भ्रमित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से 12 मई को दिए गए आदेश से अनेक मेडिकल छात्रों का भविष्य अधर में लटक जाएगा। यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से जिन परीक्षार्थियों की पीजी सीट आवंटित की गई थी वह उनसे छिन जाएगी। ऐसे में उनका सालभर का परिश्रम व्यर्थ हो जाएगा। कहा कि हम पूर्वत 30 प्रतिशत आरक्षित सीट (51) का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन जिन्हें सीटें आवंटित हो गई हैं एवं जो भविष्य में पीजीएई परीक्षा देंगे उनके लिए न्याय की मांग करेंगे। छात्रों ने मांग की कि नई मेरिट लिस्ट बनाई जाए। उसमें शुरू की दो सौ में 189 सीटें पीएमएस परीक्षार्थियों को आवंटित हो जाएंगी तो हमारे साथ अन्याय होगा।

Posted By: Inextlive