मोटोरोला ने एक अभी हाल ही में दुनिया का सबसे सस्‍ता एंड्रॉयड किटकैट फोन मार्केट में उतारा है. इस फोन की जबरदस्‍त डिमांड के चलते ऑनलाइन रिटेलिंग साइट फ्लिपकार्ट की साइट कई बार क्रेश हो चुकी है. गौरतलब है कि यह फोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही अवेलेबल है. लेकिन माइक्रोमेक्‍स ने मोटो ई के लांच के ठीक एक हफ्ते बाद ही एक नया फोन माइक्रोमेक्‍स यूनाइट 2 लांच कर दिया है. इस फोन की कीमत मोटो ई के बराबर यानी 6999 रुपये है. लेकिन यूनाइट 2 की स्‍पेसिफिकेशंस मोटो ई से थोडी ज्‍यादा हैं. आइए देखते हैं माइक्रोमेक्‍स का नया फोन मोटो ई को कितनी कड़ी टक्‍कर दे पाता है.


इन दोनों बजट फोनों की प्राइस 6999 रुपये है और स्पेसिफिकेशंस भी काफी कुछ एक जैसी ही हैं. गौरतलब है कि माइक्रोमेक्स यूनाइट 2 फोन 21 रीजनल लेंग्वेजेज को सर्पोट करता है. इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड किटकैट और डुअल सिम की फेसिलिटीज भी अवेलेबल हैं. मोटो ई के रिव्यू में इस डिवाइस को इस प्राइस रेंज में एक अच्छा प्रॉडक्ट पाया है. आइए इन दोनों फोन्स की स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानें...

 

फीचर्सMicromax Unite 2Moto E
प्राइस6999 रुपये6999 रुपये
डिस्प्ले4.7 इंच विद 800x480 पिक्सल रेजूलेशन4.3 इंच विद 540 x 960 पिक्सल रेजूलेशन
कैमरा5 मेगापिक्सल प्राइमरी विद 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा5 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा
मेमोरी4 GB इंटरनल विद 32 GB एक्सटरनल सर्पोट4 GB इंटरनल विद 32 GB एक्सटरनल सर्पोट
ओएसएंड्रॉयड किटकैटएंड्रॉयड किटकैट
प्रोसेसर1.3Ghz क्वाडकोर1.2 GHz डुअलकोर
जीपीयूनहीAdreno 302
रैम1 GB1 GB
बैटरी2000mAh1980mAh
सिमडुअल सिमडुअल सिम

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra