क्‍या है ऐसा जो इतना शोर है राम लीला के आने का. ये संजय लीला भंसाली की फिल्‍म है ये रणबीर दीपिका की कमेस्‍ट्री है ये रामियो जूलियट की ट्रेजिडी है या फिर ये हिट कराने का फॉरमूला है जो भी है कमाल है.

Producer: Kishore Lulla, Sanjay Leela Bhansali
Director: Sanjay Leela Bhansali
Cast: Ranveer Singh, Deepika Padukone, Gulshan Devaiah, Richa Chadda, Abhimanyu Shekhar Singh, Shveta Salve, Supriya Pathak, Girish Sahdev, Krishna Bisht, Vivan Bhatena, Sharad Kelkar
Rating: 3/5 star
दो अलग अलग कबीलों के खास घरानों के हैं राम (रणवीर सिंह) और लीला (दीपिका पादुकोण), दोनों के कबीलों में गहरी दुश्मनी है और एक दूसरे से रोटी बेटी तो क्या पानी की भी दोस्ती गवारा नहीं किसी को, फिर राम की दबंगई के चलते लीला के घर वाले और भी खफा हो जाते हैं. प्यार तो दीवाना होता है वो भी दो एक जैसे मिजाज वाले लोगों का और भी ज्यादा पैशिनेट. बस 500 सालों की दुश्मनी को भूल कर मुंहफट गांव का कैसीनोवा और गुजरात का रोमियो अपने ही गांव की बिंदास जूलियट के प्यार में पड़ जाता है. और फिर गांव में दोनों कबीलों के बीच चलती गोलियों में राम और लीला की रासलीला परवान चढ़ती है.
फिल्म की कहानी इंडियन तड़के साथ शेक्शपियर के रोमियो जूलियट को ले आयी है और संजय लीला भंसाली की रुमानियत ने उसे और भी सान दे दी है. बेशक एक नजर में फिल्म के मसाले और बोल्डनेस ऐसा जताते हैं की ये संजय लीला की फिल्म नहीं है पर फिर शॉट दर शॉट जब आप खूबसूरती में डूबते हैं तो यकीन हो जाता है कि ये कमाल भंसाली का ही है. रणबीर और दीपिका की कमेस्ट्री तो आपको मजबूर कर ही देगी कि इस फिल्म को देखें ही देखें. ऊपर से इसके सुपर हिट सांग्स और प्रियंका का मार्डन मुजरा आपको अपनी ओर खींच ही लेगा.

 

Posted By: Kushal Mishra